UP free tablet yojana 2022 – वर्ष 2022 में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद मेधावी छात्रों और मेरिट लिस्ट में आए हुए छात्र छात्राओं को कोई न कोई उपहार जरूर दिया जाता है l वैसे तो अधिकांश राज्यों में मुख्यमंत्री के द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण किया जाता है, जिससे वे आगे की पढ़ाई को आसान बना सकें और उन्हें आगे पढ़ने के लिए कोई परेशानी ना आए l उपहार देने का एक और कारण यह होता है कि वे छात्र जिन्होंने यह श्रेणी प्राप्त की है उन्हें आगे भी चढ़कर उच्च श्रेणी प्राप्त करने के लिए प्रेरणा मिले l
आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे UP free tablet yojana 2022 के बारे में l उत्तर प्रदेश में स्मार्टफोन बांटने के बारे में आज हम बात करेंगे l बताएंगे कि UP free tablet yojana 2022 का लाभ किन विद्यार्थियों को दिया जाएगा, इसके लिए पात्रता क्या है ?अगर आप भी हैं उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी, तो जरूरी है कि UP free tablet yojana 2022 आप पूरा पढ़ें ताकि आपको भी उत्तर प्रदेश में चल रही छात्रों के हित में योजना के बारे में जानकारी मिल सके l
UP free tablet yojana 2022
उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्र छात्राओं को टेबलेट, स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं l अभी भी कुछ छात्र UP free tablet yojana 2022 अथवा स्मार्टफोन नहीं प्राप्त हुए हैं, तो उन्हें इसके लिए एक लंबा इंतजार करना पड़ सकता है l आपको बता दें कि 1700000 छात्र-छात्राओं में से अभी केवल 1300000 छात्र-छात्राओं तक ही टेबलेट वितरण किए गए हैं l बाकी के 400000 विद्यार्थियों को अभी इसके लिए इंतजार करना होगा l यदि आप भी उन 400000 विद्यार्थियों में से हैं जिन्हें इन योजनाओं का लाभ नहीं मिला है तो आपको पोस्ट ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए l
UP free tablet yojana 2022 में देरी
दोस्तों जैसा कि आप जानते ही होंगे कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में चुनाव किया गया था l उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा मेधावी छात्रों को UP free tablet yojana 2022 और स्मार्टफोन दिए जाने का निर्णय लिया गया था, जिसमें लाखों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने आवेदन भी किया था l इसी बीच चल रहे चुनाव प्रक्रिया के कारण सरकार का इन सब पर से ध्यान हट गया और जैसे ही सरकार इन सब चीजों से फुर्सत पाई तो उनका तवज्जो छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा की तरफ जा पहुंचा l मंत्री जी UP free tablet yojana 2022 के बारे में फिर से ध्यान केंद्रित करेंगे l
UP free tablet yojana 2022 overview
Topic | UP free tablet yojana 2022 |
Organization | UP CM |
State | Uttar Pradesh |
Beneficiary | Minority students |
Year | 2021-22 |
Official Website | upmsp.edu.in |
लाखों विद्यार्थियों को दिया जाएगा टैबलेट
वर्ष 2021 में ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन तथा टेक्निकल और पैरामेडिकल सहित अन्य कोर्स में पढ़ने वाली लगभग 6800000 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देने का फैसला लिया गया था l संस्थाओं में 5000000 विद्यार्थियों का डाटा अपलोड किया गया था इन 5000000 छात्रों में अभी तक केवल 1000000 छात्रों को ही UP free tablet yojana 2022 का लाभ मिल सका है l

UP free tablet yojana 2022 कब मिलेगा
दोस्तों आपको बता दें कि अभी केवल 1000000 विद्यार्थियों को ही लैपटॉप योजना का लाभ मिल सका है. लेकिन अरविंद कुमार जी ने बताया है कि 100 दिन के अंदर-अंदर जितने भी डाटा उनके पास आए हैं उन सब को UP free tablet yojana 2022 दिया जाएगा l इसी पर प्रदेश सरकार ने प्रक्रिया को जल्दी पूरा करने के लिए आदेश भी जारी किया है l
UP free tablet yojana 2022 नहीं मिले तो क्या करें
अगर आप भी UP free tablet yojana 2022 के लिए पात्र हैं और आपको अभी तक इसका लाभ नहीं मिला है तो आपको कुछ नहीं करना है l बस आपको केवल 3 महीने का इंतजार करना है, सरकार ने ऐलान किया है कि जल्द से जल्द विद्यार्थियों को टेबलेट बांट दिया जाए l मुमकिन है कि आपको भी 3 माह के अंदर tablet दे दिया जाएगा l
FAQs about UP free tablet yojana 2022
1. UP free tablet yojana 2022 का लाभ क्या सभी विद्यार्थियों को दिया जाएगा ?
जी नहीं दोस्तों केवल मेधावी विद्यार्थियों को ही UP free tablet yojana 2022 का लाभ दिया जाएगा l
2. जिन छात्र-छात्राओं को अभी तक tablet नहीं दिया गया है, उन्हें क्या करना चाहिए ?
ऐसे विद्यार्थी जिन्हें अभी तक टैबलेट नहीं दिया गया है उन्हें कुछ दिनों का इंतजार करना होगा l
3. अभी तक कितने विद्यार्थियों को UP free tablet yojana 2022 का लाभ मिल चुका है ?
अभी तक केवल 1300000 विद्यार्थियों को भी इस योजना का लाभ मिल चुका है जबकि 400000 विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्हें UP free tablet yojana 2022 का लाभ नहीं दिया गया l
तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि लाखों में टेबलेट बाटा जाना है जिसमें से अभी कुछ ही लोगों के पास ले टेबलेट पहुंचाए गए हैं l आपको परेशान नहीं होना है बस आपको कुछ दिनों का इंतजार करना है, आपको भी जल्दी से जल्दी टेबलेट दे दिया जाएगा l दोस्तों पोस्ट अच्छी लगे तो आगे शेयर जरूर करें और इसी तरह की अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट physicshindi.com पर विजिट करते रहें ; धन्यवाद
Related