नमस्कार दोस्तों! जीवन की उठा पटक में कुछ देर की हंसी ठिठोली आपके दिमाग का स्ट्रेस कम कर सकती है। कभी कभी अखबारों में आई सनसनी खेज खबर के साथ इंसान थोड़ा गंभीर सा भी हो जाए तो अगले ही पन्ने पर पप्पू और उसके दोस्त के चुटकुले मिलते हैं जिन्हें पढ़कर आदमी की गंभीरता कुछ देर के लिए गुम हो जाती है और उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। उसी तरह हम भी आज आपके लिए कुछ Social media trending jokes लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर हंसी आ जायेगी।
Social media trending jokes
1.बब्लू को टेंशन में देखकर उसका बाप – क्या बात है बब्लू कुछ परेशानी है तो बता
बब्लू – कुछ नहीं पापा बस ऐसे ही
बाप – अरे घबरा मत अपना दोस्त समझकर बता दें
इतना सुनते ही बब्लू अपने बाप के कंधे पर हाथ रखते हुए – बस कुछ नहीं यार, वो तेरी भाभी नहीं मान रही है
2. एक सहेली दूसरी सहेली को ताना मारते हुए – मेरे पास बड़ा बंगला है, गाड़ी है, पैसा है तेरे पास क्या है ?
दूसरी सहेली बड़े ही शांत लहजे में बोली – मेरे पास अपना 20 साल पहले का सूट है, जो अब भी मुझे बिल्कुल फिट आता है।
3. पप्पू अपने दोस्त को अस्पताल में देखने आता है
पप्पू – तू आखिर बीच रोड़ पर ऐसा क्या कर रहा था, जो स्कूटी तुझे ठोक कर चली गई
दोस्त – अरे, कैसी रोड ? मैं तो पार्क के अंदर बैठकर चने खा रहा था।
4. पप्पू ने मरते समय अपनी पत्नी से कहा – मेरे मरने के बाद तुम नंदू से शादी कर लेना
पत्नी – ये क्या कह रहे हो ? पप्पू तो तुम्हारा दुश्मन है ना
पप्पू – हां, मैं नंदू से बदला लेना चाहता हूं
5. कल्लू – पैंट कितने में सिलोगे ?
दर्जी – 250 रूपए
कल्लू – और निक्कर की सिलाई कितनी है ?
दर्जी – 150 रुपए
कल्लू – तो फिर एक निक्कर ही सिल दो और लंबाई पैर तक रख देना।
Funny jokes
1. सोनू – तू कल इतना दुखी क्यों था ?
मोनू – यार कल बीवी बाजार से 3000 की साड़ी ले आई थी
सोनू – और आज इतना खुश क्यों है ?
मोनू – मेरी बीवी आज वही साड़ी तेरी बीवी को दिखाने गई है
2. पत्नी खुद को आईने में देखती हुई – पहले मेरा फिगर बिल्कुल पेप्सी की बोतल जैसा था
पति – वो तो आज भी है
पत्नी – खुशी के मारे, अच्छा सच !!
पति – हां, बस पहले 300 ml की थी बस अब 2 लीटर की हो गई है
3. गर्लफ्रेंड शॉपिंग करते वक्त – बेबी मुझे 2 हजार रूपए दे दो, मैं अपना पर्स घर भूल आई हूं
ब्वॉयफ्रेंड – कोई बात नहीं जानू ये लो 10 रुपए और ऑटो से घर जाकर अपना पर्स ले आओ
4. स्कूल में पप्पु एक लड़की से – आई लव यू
लड़की – रुक, मैं अभी सर को बोलकर आती हूं
पप्पू – अरे, सर को मत बोलना
वो पहले से ही शादी शुदा है
5. पत्नी अस्पताल में – लगता है मैं मर जाऊंगी अब नहीं बचूंगी
पति – मैं भी मर जाऊंगा
पत्नी – इतना प्यार करते हो मुझसे ?
पति – नहीं, खुशी के मारे मर जाऊंगा

funny jokes for adults
1. मां – बेटा सो जा नहीं तो गब्बर आ जायेगा
बच्चा – नहीं मम्मी पहले आओ मुझे 10 रूपए दो
मां – क्यों
बच्चा – जल्दी दो नहीं तो मैं पापा को बता दूंगा की यहां गब्बर आता है।
2. एक साइकिल चलाने वाले ने दूसरे आदमी को टक्कर मार दी
साइकिल चालक – भाई साहब आप बड़े नसीब वाले हो
आदमी – एक तो मुझे टक्कर मार दी और नसीब वाला भी कह रहे हो
साइकिल यात्रा – हां, क्योंकि मैं इससे पहले ट्रक चलता था।
3. जीजा साली से – अगर मैं तुम्हे किस करूं
तो तुम क्या सोचोगी
साली – मैं सोचूंगी की कितना बेवकूफ है,
बैंकॉक जाने की टिकट थी लेकिन एयरपोर्ट से ही वापस आ गया
4. तुम्हें पाने के लिए कुछ कर भी सकता हूं
प्यार में जी और मर भी सकता हूं
फिर भी तू मिले नहीं तो कोई गम नहीं
यही फॉर्मूला दूसरी पर भी try कर सकता हूं
5. बच्चा – पापा मुझे सीटी दिला दो
बाप – नहीं, तू फिर आपको परेशान करेगा
बच्चा – नहीं पापा मैं नहीं करूंगा,
जब सभी सो जायेंगे तब बजाऊंगा
Jokes in Hindi
1. संता अपनी बीवी के मरने पर खूब रोता है
बंता जो अपनी बीवी से दुखी था – आखिर भाभी जी को हुआ क्या था?
संता रोते हुए – अरे कुछ नहीं यार, बस रात को दही खाते खाते अचानक ही मर गई
बंता – यार ये बता, दही और बचा है क्या ?
दोस्तों ये थी हमारी पोस्ट की जिसमें हमने सोशल मीडिया ट्रेंडिंग जोक्स शेयर किए थे। जिन्हें पढ़कर आपको खिलखिलाकर हंसने का मौका मिल गया ऐसे ही हंसते मुस्कुराते रहिए और हमारी पोस्ट को पढ़ते रहिए।