mp board ardhvaarshik paper news : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की अर्धवार्षिक की परीक्षा 29 नवंबर से शुरू होने जा रही हैं। अर्धवार्षिक परीक्षाएं ऑफलाइन मोड से कराई जा रही हैं। लोक शिक्षण संचनालय के द्वारा जो समय सारणी जारी की गई थी उसके अनुसार कक्षा 9वी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक की परीक्षाएं 29 नवंबर से शुरू होकर 8 दिसंबर तक आयोजित कराई जाएंगी और यह परीक्षा सभी विद्यार्थियों को देना अनिवार्य है।
सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा 29 नवंबर से ऑफलाइन मोड में होंगी। इसके लिए पेपर भोपाल से तैयार किए गए हैं। परीक्षा सामग्री का वितरण शुक्रवार को होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से पहले खबर सामने निकल कर आई थी कि कक्षा 9वी से कक्षा 12वीं तक की अर्धवार्षिक की परीक्षाएं होने वाली है इसके प्रश्न पत्र जिले स्तर पर तैयार किए जाएंगे लेकिन अब खबर सामने निकल कर आई है कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के अर्धवार्षिक के प्रश्न पत्र भोपाल मैं तैयार हुए हैं और यह पेपर हर जिले में भेजे जाएंगे।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की अर्धवार्षिक की परीक्षा दो पाली में होगी कक्षा 9वी एवं कक्षा ग्यारहवीं की परीक्षा का समय प्रातः 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक रखा गया है। वही 10वीं व 12वीं की परीक्षा का समय दोपहर 12:30 से 3:30 तक रखा गया है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की अर्धवार्षिक की परीक्षा ऑफलाइन मोड से आयोजित कराई जा रही हैं।
कक्षा नौवीं की परीक्षा 29 नवंबर को गणित के पेपर से शुरू होगी जो 8 दिसंबर तक चलेगी कक्षा दसवीं का पहला पेपर अंग्रेजी का होगा 11वीं का पहला पेपर संस्कृत, उर्दू ,मराठी का होगा वही 12वीं का पहला पेपर बायोटेक्नोलॉजी, वोकेशनल कोर्सेज से होगा।