MP Board Exam : 1 लाख 12 हजार हाईस्कूल व हायर सेकेण्ड्री में 68655 छात्र देंगे परीक्षा

शुरू हुआ बोर्ड परीक्षाओं का काउंट डाउन सात दिन बचे शेष, प्रशासन से कसी कमर:-कोरोना काल के एक साल बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर संभाग में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का काउंटडाउन शुरू हो चुका है महज 7 दिन शेष बचे हैं बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने में। इसको लेकर प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीर साफ देखी जा रही है। परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। हालांकि प्रशासन ने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर न सिर्फ वीडियोग्राफी कराए जाने के निर्देश दिए हैं। बल्कि उन पर विशेष निगरानी भी रखी जाएगी साथ ही पुलिस बल की भी तैनाती होगी।

संभाग में लगभग 84 ऐसे परीक्षा केंद्र संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। सबसे अधिक संवेदनशील परीक्षा केंद्र सतना में चिनित किए गए हैं। इसके बाद वेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। के नकारी के मुताबिक माध्यमिक क्षा मंडल जिलों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था और गश्त करने के निर्देश दिए हैं। संभाग में कुल 295 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

संभाग में परीक्षार्थियों की संख्या
जिला हाई-स्कूल हायर-सेकंड्री
रीवा 37284 22798
सतना 37732 24857
सीधी 19006 11000
सिंगरौली 18000 10000

MP Board Exam : यह होगी स्थिति:-

संभाग में 35 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील एवं 49 परीक्षा केंद्र संवेदनशील है। परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होने जा रही है संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी के लिए अलग से फ्लाइंग स्कॉट का गठन किया गया है। यह तीन स्तरीय होगा माध्यमिक शिक्षा मंडल की सफाड केंद्रों पर नजर रखेगी वहीं जिला शिक्षा अधिकारी के तीन, संभागीय संयुक्त संचालक स्तर के तीन पैनलों के द्वारा नजर रखी जाएगी। इतना ही नहीं संबंधित क्षेत्र के एसडीएम स्तर पर भी दल गठित कर विशेष नजर रखी जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा गया है लेकिन संवेदनशील केंद्रों में कैमरों से विशेष निगरानी की जाएगी। जिला परीक्षा केंद्र में पहले से कैमरे लगे हैं उनकी जांच करने के लिए कहा गया है।

MP Board Exam 2022 total student
MP Board Exam 2022 total student

30 मिनट पहले मिलेगा प्रवेश:-

माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केंद्र और परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रों की जाय कर 45 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा। जबकि अन्य केन्द्रों में 30 मिनट पहले प्रवेश मिल सकेगा परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट बाद। संभाग में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है। किसी भी तरह से नकल को रोकने के लिए पैनल बनाए गए है। साथ ही बोर्ड के निर्देशन पर अति संवेदनसील और संवेदनसील केंद्रों की वीडियों ग्राफी भी कराई जाएगी। यही नहीं पुलिस का भी पहरा परीक्षा केंद्रों केबाहर रहेगा।

महत्वपूर्ण जानकारियाँ —

“बोर्ड परीक्षा के लिए TIPS & TRICKS के लिए यहाँ पर क्लिक करें। ”

Leave a Comment