MP Bed Admission Process 2022 – राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के पाठ्यक्रमों वीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएडएमएड, बीएवीएड, बीएससीबीएड, बीएलएड और बीएड (अंशकालीन-तीन वर्षीय) में आनलाइन प्रवेश के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। सभी पाठ्यक्रमों के लिए आनलाइन पंजीयन 17 मई से शुरूहोंगे।
MP Bed Admission Process 2022
इस बार एनसीटीई के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तीन चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया चलाई जाएगी। सभी पाठ्यक्रमों के 17 से 21 मई तक आनलाइन पंजीयम होंगे। इसके बाद दस्तावेजों का आनलाइन सत्यापन 15 से 23 मई तक होगा। वहीं, दूसरे चरण के लिए पंजीयन 26 मईसे एक जून तक और तीसरे चरण के लिए आवेदन 7 से 13 जून तक होंगे। यह पूरी प्रक्रिया 25 जून तक चलेगी। प्रदेश के 650 बीएड कालेजों में करीब 65 हजार सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरूकी जा रही है। इस बार भी मेरिट के आधार पर बीएड व एमएड पाठ्यक्रम में प्रवेश होंगे। पिछले दो साल से कोविड के कारण बीएड पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश हो रहे है।
इस प्रकार होगा MP Bed Admission
इससे पहले प्रवेश परीक्षाके आधार पर प्रवेश होते थे। इस बार किान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ अभ्यर्थी को स्नातक या स्नातकोत्तर करना जरूरी है। वहीं इंजीनियरिंग तकनीकी विषयों वाले अभ्यर्थियों को 55 प्रतिशत अंकों से स्नातक या स्नातकोत्तर करनाजरूरी किया गयाहै। किस्तों में दे सकेंगे प्रवेश शुल्क : कोविड को देखते हुए विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्ककिस्तों में जमाकरनेकीसुविधा प्रदान की गई है।
विद्यार्थियों को प्रवेश के समय 50 फीसद फीस जमा करनी होगी। बीएड में यूजी व पीजी उपाधि विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के सथ उत्तीर्ण करने वले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, एससी व एसटी आवेदकों को पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं, एमएड पाठ्यक्रम में बीएड/बीए/ बीएड/बीएससीवीएड/बीएलएड में 50 प्रतिशत अंकों केसाथ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। एनसीटीई के पाठ्यक्रमों में 30 प्रतिशतसीटें महिलाओं के लिए अरक्षित होंगे। इसमें एक प्रतिशत सीटेंविधवा या परित्यक्ताओं के लिए आरक्षितरहेगी।

Bed Admission 2022आवेदकों हेतु यूजी पाठ्यक्रम में ऑनलाइन प्रवेश के लिए पंजीयन फार्म भरने संबंधी आवश्यक निर्देश
- 1. आवेदकों को सर्वप्रथम प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिये ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है।
- 2. पंजीयन फार्म भरने से पूर्व आवेदक स्वयं की निम्न जानकारी जैसे: मार्कशीट पर अंकित रोल नंबर, परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटो एवं हस्ताक्षर (स्कैन किये हुए) तथा सभी अन्य आवश्यक जानकारी एवं मेरिट में लाभ लेने हेतु संबंधित दस्तावेज एवं अधिभार प्रमाण पत्र एकत्र कर लें।
- 3. सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड किया जाना अनिवार्य है। दस्तावेजों के अभाव मे अधिभार का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
- 4. पंजीयन हेतु आवेदकों को पंजीयन फार्म में निम्न टैब दी गई हैं: 1. Basic Details , 2. Contact Details (Mobile No.) , 3. Reservation & Weightage , 4. Qualification , 5. Upload Photo & Signature , 6. Upload Document, 7. Print Preview, 8. Proceed & Lock Registration (Pay Registration Fee) 9. Choice Filling.
- 5. आवेदकों द्वारा पंजीयन में Basic Details Save करते ही उसके द्वारा फार्म में Registered Mobile No. पर OTP आयेगा। आवेदक द्वारा OTP सत्यापित (Verify) करने पर एक एप्लीकेंट आईडी (Application Id) प्राप्त होगी, आवेदकों को अपना पासवर्ड बनाना होगा, जिसे आवेदक सुरक्षित रख लें, एप्लीकेंट आईडी (Application Id) ही आवेदकों का लॉगिन आईडी होगा, इसके माध्यम से आवेदक फार्म को पुनः देख / भर सकेगा।
- 6. समस्त आवश्यक जानकारी पंजीयन फार्म में भरने एवं पंजीयन शुल्क का भुगतान होने के उपरांत ही आपका फार्म पूर्ण भरा माना जावेगा। भुगतान के उपरांत पंजीयन फार्म का प्रिंट संभालकर रखें।
- 7. आवेदक जब तक पंजीयन शुल्क का भुगतान नहीं करते हैं तब तक पंजीयन फार्म में त्रुटि सुधार किया जा सकता है। भुगतान के उपरांत आवेदक द्वारा सुधार नहीं किया जा सकेगा।
- 8. आवेदक च्वाइस फिलिंग करने से पूर्व पोर्टल से अपनी पसंद अनुसार पाठ्यक्रम/ विषय की पात्रता सुनिश्चित कर लें। पाठ्यक्रम/ विषय एवं कॉलेज कोड की जानकारी एकत्र कर लें, ताकि च्वाइस फिलिंग करने में आसानी हो।
- 9. आवेदकों द्वारा च्वाइस फिलिंग (महाविद्यालयों की प्राथमिकता चयन) करने के उपरांत पंजीयन के समय दर्ज मोबाइल पर प्राप्त OTP के माध्यम से च्वाइस फिलिंग लॉक की जा सकेगी। लॉक करने से पूर्व आवेदक स्वयं महाविद्यालयों की प्राथमिकता में सुधार कर सकेंगे। च्वाइस फिलिंग लॉक होने के बाद कोई भी संशोधन आवेदक स्वयं नहीं कर सकेंगे। संशोधन केवल Help Centre ( शासकीय महाविद्यालय ) के माध्यम से हो सकेंगे।
- 10. आवेदक स्वयं पंजीयन फार्म को भलीभांति जांच लें तथा संतुष्ट होने के उपरांत ही शुल्क का भुगतान करे।
- 11. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, केन्द्रीय शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश राज्य open मण्डल के डाटा से नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, लिंग एवं विषय समूह के मार्कशीट से मिलान होने पर ही आवेदक का पंजीयन ऑनलाइन सत्यापित माना जायेगा।
सत्र 2022-23 बी.एड पंजीयन हेतू महत्वपूर्ण दस्तावेज
- 10th की अंकसूची छायाप्रति
- 12th की अंकसूची छायाप्रति
- स्नातक(UG) समस्त वर्ष /सेमेस्टर की अंकसूची की छायाप्रति
- स्नातकोत्तर(PG)समस्त सेमेस्टर की अंकसूची की छायाप्रति
- जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति (SC/ST/ OBC)
- आय प्रमाणपत्र की छायाप्रति(SC/ST/ OBC)
- निवासी प्रमाणपत्र की छायाप्रति
- आधारकार्ड की छायाप्रति
- समग्र आईडी की छायाप्रति
नोट:-
- समस्त दस्तावेज क्रमानुसार ही जमाए I
- अपनी नवीनतम फोटो अवश्य लाये l
- समस्त दस्तावेजो की फोटोकॉपी 02 सेट में लाये
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद समस्त दस्तावेज ओरिजनल साथ रखे निर्धारित हेल्प सेंटर पर सत्यापन होगा तभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होगी.
Read This Also – यूजीसी का “क्लस्टर” मसौदा तैयार एक कॉलेज के छात्र दूसरे कॉलेज में कर सकेंगे पढ़ाई
Related