KGF 2 Record Earning : – KGF 2 Budget :- इन दिनों बॉलीवुड की अपेक्षा साउथ फिल्म इंडस्ट्री अजीबोगरीब कारनामे करती नजर आ रही है साउथ फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड को लगातार पीछे पछाड़ रही है सूत्रों की माने तो सुपर स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 ( KGF 2 budget) पिछले 25 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ( kgf 2 budget) तोड़ रही है , इस फिल्म का लोगों पर काफी प्रभाव पड़ रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साउथ की फिल्म केजीएफ 2 kgf 2 ने मात्र 4 हफ्तों से भी कम समय में बॉलीवुड फिल्मों को बहुत पीछे कर दिया है
बॉलीवुड में आजकल ऐसी कोई भी फिल्म नहीं आ रही है जो साउथ की मूवी को टक्कर दे सके। सुपरस्टार यस की फिल्म केजीएफ 2 ( kgf 2 budget) अभी भी कमाई के मामले में सबसे आगे है खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म केजीएफ 2 बजट ( kgf 2 budget ) ने तकरीबन ₹1100 crore की कमाई की है जबकि इसके सिर्फ हिंदी वर्जन रही तकरीबन ₹400 करोड़ की कमाई की है।
KGF 2 Record Earning
आपकी जानकारी के लिए हम स्पष्ट कर दें कि केजीएफ 2 ( kgf 2 budget) फिल्म इंडस्ट्री में तीसरी ऐसी फिल्म है जो सबसे ज्यादा कमाई कर चुकी है इस फिल्म ने आमिर खान की मूवी दंगल को भी बहुत पीछे कर दिया है ऐसा अंदाजा अभी भी लगाया जा रहा है कि केजीएफ 2 ( kgf 2 budget) अभी भी कमाई करेगी, यहां तक कहा जा रहा है कि केजीएफ 2 (KGF 2 budget) ने एसएस राजामौली की फिल्म आर आर आर को भी कमाई के मामले में पीछे कर दिया है अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की साउथ इंडस्ट्री की सबसे हिट रही फिल्म बाहुबली 2 से भी इस केजीएफ 2 मूवी का मुकाबला होने जा रहा है ऐसा कहा जाता है की आमिर खान की फिल्म दंगल ने 387.38 करोड रुपए की कमाई की थी अब यह साफ स्पष्ट है कि kgf2 ( KGF 2 budget ) निश्चित तौर पर दंगल मूवी से काफी आगे हो चुकी है
KGF 2 Movie Hindi Vesion
अभी तक kgf2 ने हिंदी वर्जन में ही 400 करोड रुपए की कमाई कर चुकी है ऐसा अंदाज लगाया जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही 500 करोड रुपए कमाने वाली पहली फिल्म साबित हो सकती है अगर ऐसा हुआ तो सुपरहिट फिल्म बाहुबली को भी केजीएफ 2( kGF2 ) पीछे कर देगी, अभी तो यह फिल्म केजीएफ 2 ( KGF 2) सिनेमाघरों में भारी मात्रा में पैसा कमा रही है फिल्म जल्द ही प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो को 320 करोड रुपए में बेच दी जाएगी और फिल्म के निर्माताओं ने केजीएफ 2( kgf 2) के ओटीटी अधिकार अमेजॉन प्राइम वीडियो को दे दिए हैं।
KGF 2 Budget 2022 Overview
Films | Collections in Rs. |
Bahubali 2 | 1346.90 crore Rs. |
RRR | 887 crore Rs. |
Dangal | 511.30 crore Rs. |
2.0 | 508.50 crore Rs. |
Bahubali the beginning | 482 crore Rs. |
PK | 455 crore Rs. |

KGF 2 OTT Rights 2022
आधिकारिक सूत्रों के हवाले से सूचना मिल रही है की kgf2 के ओटीटी राइट्स( KGF 2 OTT Rights 2022) की रिकॉर्ड कीमत में डील हुई है, केजीएफ 2 के ओटीटी राइट्स (KGF2 OTT Rights) अमेजॉन प्राइम वीडियो प्लेटफार्म को बेचे गए हैं केजीएफ 2 मूवी को अमेजॉन प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म 27 मई 2022 से 5 भाषाओं में जैसे मलयालम तेलुगू तमिल हिंदी और कन्नड़ में प्रसारित करेगा अर्थात केजीएफ 2 मूवी 27 मई 2022 से सिर्फ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर ही देखने को मिलेगी लेकिन अभी तक इस बारे मैं कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट फिल्म मेकर और अमेजॉन प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म की ओर से नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा सुनने में आ रहा है कि फिल्म मेकर्स ने केजीएफ 2 मूवी के ओटीटी राइट्स ( KGF 2 OTT Rights 2022) अमेजॉन प्राइम वीडियो को 320 कल रुपए लेते हैं। इस प्रकार से केजीएफ 2 मूवी 700 करोड़ से भी ऊपर कमाई करने वाली पहली फिल्म बन जाएगी।
KGF Chapter 2 Film Overview
Article headword | KGF 2 Budget 2022 |
Objective | KGF 2 movie |
Starring cast | Yash , Sanjay dutta, ravina tondon , prakash raj, srinidhi shetti etc. |
Year | 2022 |
Collection | 1100 crore Rs. In only 3 weeks |
OTT Rights sold | Amazon prime video plateform in 320 crore rs. |
Directed by | Prashant nile |
KGF 2 release date 2022
केजीएफ मूवी प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी थी, इस फिल्म में मुख्य किरदार यस यानी रॉकी भाई के अलावा संजय दत्त प्रकाश राज रवीना टंडन श्रीनिधि शेट्टी ने निभाए हैं, केजीएफ 2( KGF 2 release date 2022) फिल्म 14 अप्रैल 2022 को 5 भाषाओं में जैसे हिंदी तमिल मलयालम कन्नड़ और तेलुगु भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। सुपर स्टार यश ने केजीएफ टू ( kgf 2 release date) में ऐसी भूमिका अदा की है की kgf2 ने मात्र 3 हफ्तों में अर्थात 21 दिनों में लगभग 11 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड बिजनेस बनाया है केजीएफ 2 ने हिंदी वर्जन में ही 400 सो करोड़ रुपए की कमाई का रिकॉर्ड कायम किया है आमिर खान की फिल्म दंगल के लाइफ टाइम बिजनेस को पीछे पछाड़कर हिंदी जगत में तीसरी सबसे कीमती फिल्म बन गई है।
FAQs related KGF 2 budget 2022
प्रश्न 1 केजीएफ 2 मूवी ने 3 हफ्तों में कितने करोड़ रुपए का कारोबार किया है?
उत्तर यस उर्फ रॉकी भाई द्वारा अभिनीत फिल्म केजीएफ 2 मूवी ने तीन हफ्तों में 1100 करोड़ रुपए का नेट कारोबार किया है।
प्रश्न 2 केजीएफ 2 ने कौन-कौन सी बॉक्स ऑफिस सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है?
उत्तर केजीएफ 2 ने निम्न बॉक्स ऑफिस सुपरहिट फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया है जैसे दंगल,आरआरआर ,2.0, बाहुबली बिगिनिंग, पीके , संजू बाबा, अवेंजर्स एंडगेम आदी
दोस्तों हमें आशा है कि आप को हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी काफी पसंद आई होगी और समझ भी आई होगी अगर आपके कोई सवाल जवाब हैं तो हमें कमेंट में लिख भेजें हम जल्दी ही उस पर प्रतिक्रिया देंगे इसी प्रकार की लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए हमें फॉलो करें। तथा लाइक और शेयर करना ना भूले।