Income tax recruitment 2022 : आयकर विभाग में जॉब पाने का सुनहरा मौका

दोस्तों आज की पोस्ट Income tax recruitment 2022 Income tax recruitment 2022 में हम आपको आयकर विभाग में कैसे जॉब मिलेगी या आयकर विभाग में जॉब के लिए कैसे आवेदन करना है और किन पदो के लिए भर्ती आमंत्रित की जा रही है। यह सब बताएंगे। इनकम टेक्स विभाग स्पोर्ट्स कोटे के तहत 24 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें अथ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। 24 पदों में इनकम टेक्स इंस्पेक्टर का 1 पद, टेक्स असिस्टेंट के 5 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 18 पद हैं। दोस्तों इस भर्ती मे आप कैसे आवेदन कर सकते हैं और इसकी पात्रता क्या है सबकुछ हम आपको इसी पोस्ट में बताएंगे तो पोस्ट आखिर तक जरूर पढ़ें।

Income tax recruitment 2022

दोस्तों Income Tax department ने 24 पदों पर भर्ती के लिए आमंत्रित किया है। उम्मीदवार जो Income Tax department में जॉब करने की इच्छा रखते हैं उन्हें यह खबर पता होनी चाहिए। बता दें कि आयकर विभाग ने पश्चिम बंगाल Dऔर सिक्किम के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालयों में टैक्स असिस्टेंट, टेक्स इंस्पेक्टर और मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 24 पदों पर भर्ती निकाली है। जो अभ्यर्थी Income tax recruitment 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह अंतिम तिथि के पहले पहले आवेदन कर सकते हैं। और आवेदन ऑफलाइन मोड में फॉर्म जमा करके कर सकते हैं।

Income tax recruitment 2022 overview

Topic Income tax recruitment 2022
Organization Income Tax Department West Bengal & Sikkim Region
Aticle type Govt. Job
Apply mode Offline form
Job location West Bengal & Sikkim
Age limit 18 – 30 years
Notification release date 1st March 2022
Last date to apply 18 April 2022
Post Tax Assistant, Tax Inspector & Multi Tasking Staff
no. of post 24
Eligibility please read article carefully
Apply process mentioned below article
Official website incometaxkolkata.gov.in

 

Income tax recruitment 2022 age limit

दोस्तों आयकर विभाग में 24 पदों पर वेकेन्सी निकली है और हर पद के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। हमने नीचे टेबल में बताया है कि किस पद पर आयु सीमा कितनी रखी गई है। बता दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट होगी।

Post Age limit
Tax Assistant 18-27 years
Tax Inspector 18-30 years
Multi Tasking Staff 18-25 years
Income tax recruitment 2022
Income tax recruitment 2022

Income tax recruitment 2022 eligibility

दोस्तों इनकम टेक्स इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की डिग्री होनी चाहिए। टेक्स असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की डिग्री होना चाहिए। और साथ ही साथ 8000 केडीपीएच (की डिप्रेशन प्रति घंटा) की गति से डाटा एंट्री करने मे माहिर होना चाहिए। मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मेट्रिकुलेशन की योग्यता होनी चाहिए।

Income tax recruitment 2022 selection process

दोस्तों इस भर्ती में आवेदन करने के बाद बताए गए पदो के लिए उम्मीदवारों का चयन पिछले चार वर्षां में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का मूल्यांकन, आयु और सम्बंधित खेल आयोजन में किए गए प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

Income tax recruitment 2022 apply online

दोस्तों जैसा कि आपको पता चल गया है किIncome tax recruitment 2022 Income tax recruitment 2022 में आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है। तो दोस्तों आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपको नीचे लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पाएंगे उस नोटिफिकेशन में ही आपको एक फॉर्म दिया जाएगा उसका प्रिंटआउट निकालकर आपको उसमें अपनी सही जानकारी भरनी है और उसमें दिए गए पते पर उस आवेदन फॉर्म को भेजना है। आप डाक के जरिए भी फॉर्म भेज सकते हैं।

FAQs about Income tax recruitment 2022

#1 क्या इस भर्ती में हम ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं?

दोस्तों इस भर्ती में आवेदन के लिए ऑनलाइन विकल्प नही है। आपको ऑफलाइन मोड से ही आवेदन करना होगा।

#2 इस भर्ती में आवेदन के लिए योग्यता क्या है?

पोस्ट को ध्यान से पढ़े, हमने ऊपर सब बात दिया है।

Leave a Comment