IAS Interview question : आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि इंटरव्यू में कैंडिडेट से किस किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं और यह सवाल कैंडिडेट से क्यों पूछे जाते हैं इसकी वजह क्या होती है, तो दोस्तों अगर आप भी कोई विशेष परीक्षा देने वाले हैं या बारहवीं कक्षा के बाद किसी जॉब की तलाश में है तो आपको पता होना चाहिए कि इंटरव्यू में किस तरह के सवाल हमसे पूछे जा सकते हैं l तो आइए जानते हैं l
IAS Interview question
दोस्तों आपको पता है प्रत्येक परीक्षा किसी न किसी उद्देश्य से ली जाती है, कुछ परीक्षा विशेष परीक्षा होती है जिन्हें पार करके परीक्षार्थियों का इंटरव्यू लिया जाता है, वहीं कुछ परीक्षा प्रवेश परीक्षा यानी एंट्रेंस एग्जाम होती है जिसमें क्वालीफाई करने के बाद उसमें रैंक के आधार पर छात्रों को संस्थाओं में प्रवेश दिया जाता है l कहने का अर्थ है कि कोई भी परीक्षा मामूली परीक्षा नहीं होती है हर परीक्षा की अपनी-अपनी कुछ विशेषताएं हैंl
क्यों पूछे जाते हैं इस तरह के सवाल
दोस्तों इन सारे सवाल को पढ़ने के बाद आपके मन में अक्सर यह सवाल जरूर आया होगा कि इंटरव्यू में उम्मीदवारों से इस तरह के सवाल क्यों पूछे जाते हैं, तो दोस्तों आपको बता दें कि इंटरव्यू में इस तरह के सवाल पूछने की कई वजह होती है l इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी इस तरह के सवालों को इसलिए पूछते हैं क्योंकि यह सारे सवाल घुमाओ – फिराओ सवाल होते हैं जिनका जवाब दे पाना हर कैंडिडेट के लिए संभव नहीं है l
असल में अधिकारी यह देखते हैं कि उनके सामने बैठा उम्मीदवार एक सवाल के लिए किस हद तक सोच सकता है और उसका जवाब सही डायरेक्शन में दे सकता है या नहीं l अगर उम्मीदवारों से सीधा – सीधा सवाल पूछ लिया जाए तो मुमकिन है कि हर उम्मीदवार उन सवालों के सही जवाब देगा, तो ऐसे में उत्तम उम्मीदवार को चुनना मुश्किल हो जाता है l इसी कारण इंटरव्यू में इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं ताकि सवालों के जवाब वही दे पाए जो इसके लिए पात्रता रखते हैं, जिसके अंदर सही डायरेक्शन में सोचने की क्षमता है l
IAS Interview question Overview
Topic | IAS Interview question |
Article type | General Knowledge |
Question | Interview logic base question |

IAS Interview question: इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सवाल नंबर 1 : उस पक्षी का नाम बताइए जो अपने पैरों पर चल तो नहीं सकता लेकिन वह तेज उड़ सकता है ?
जवाब : चमगादड़ l
चमगादड़ एक ऐसा पक्षी है जिसके पैर तो नहीं होते लेकिन वह तेज रफ्तार में उड़ सकता है l
सवाल नंबर 2 : उस जीव का नाम बताइए जिसका सर कटने पर भी वह जिंदा रहता है ?
जवाब : कॉकरोच l
दोस्तों कॉकरोच एक ऐसा कीड़ा होता है जिसे अगर हमारे तो वह आसानी से नहीं मरता यहां तक की उसका सर काटने पर भी गए जिंदा रह सकता है l
सवाल नंबर 3 : भारत का पहला होम मिनिस्टर किसे बनाया गया था ?
जवाब : सरदार वल्लभभाई पटेल l
दोस्तों हमारे देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की थी, इस तरह के जानकारी विद्यार्थियों के साथ साथ सभी आम निगम नागरिकों को भी होनी चाहिए l
सवाल नंबर 4 : उस चीज का नाम बताइए जो जला भी नहीं सकते और उसे डुबाया भी नहीं जा सकता ?
जवाब : बर्फ l
दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं कि बर्फ बनता है पानी से और पानी से आग बुझ जाती है किंतु आग पानी को कभी जला नहीं सकता l
सवाल नंबर 5 : उस जंतु का नाम बताइए जिसका दिल उसके सर पर होता है ?
केकड़ा l
दोस्तों समुद्री केकड़ा एकमात्र ऐसा जीव है जिसके सर पर दिल होता है l
सवाल नंबर 6 : उस जीव का नाम बताइए जो बिना सर को घुमाएं अपने चारों और देख सकता है ?
जवाब : मेंढक l जान मेरी जान,
दोस्तों मेंढक एक ऐसा जंतु है जो बिना गर्दन घुमाए 360 डिग्री तक देख सकता है l
FAQs about IAS Interview question
#1 इस तरह के सवालात किन इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ?
दोस्तों इस तरह के सवालात सिविल सर्विसेज एक्जाम आईएएस आईपीएस परीक्षा वाले उम्मीदवारों से इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं l
#2 कोई भी सवाल सीधा – सीधा क्यों नहीं पूछा जाता ?
दोस्तों सवाल को थोड़ा घुमा फिरा कर इसलिए पूछा जाता है ताकि सामने बैठा उम्मीदवार उस सवाल को सुनकर एक सही डायरेक्शन में सोच कर जवाब दें l यदि सामने बैठे उम्मीदवार ने सही डायरेक्शन में जवाब को तलाशा तो उसका जवाब निश्चित ही सही होगा l
Related