How to Update Aadhar Card Online 2022 : आधार कार्ड एक ऐसा कार्ड जिससे हर व्यक्ति भली-भांति परिचित है, भले ही किसी अन्य कार्ड से हर व्यक्ति परिचित ना हो लेकिन आधार कार्ड (aadhar card update 2022) से हर कोई परिचित होता है । आजकल आधार कार्ड व्यक्ति विशेष की पहचान सिद्ध होता है आप के आधार कार्ड पर आपका नाम पता मोबाइल नंबर लिंग और जन्मतिथि जैसी तमाम जानकारियां होती हैं यदि आप के आधार कार्ड में यह जानकारियां गलत हैं तो आप अपने आधार कार्ड में बदलाव करने के इच्छुक हैं तो आपको आधार नामांकन केंद्र या भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण uidai आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट (aadhar card update 2022) कर सकते हैं।
How to Update Aadhar Card Online 2022
आधार अर्थात यूआईडीएआई (uidai) मतलब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की शुरुआत यूपीए वाली मनमोहन सिंह सरकार में सन 2009 में यूआईडीएआई द्वारा प्रकाशित एक विज्ञापन (uidai .gov.in status 2022) के द्वारा हुई थी। इसके बाद सन् 2010 में महाराष्ट्र में यूआईडीएआई का एक प्रोजेक्ट शुरू हो गया। सन 2011 में 10 करोड आधार कार्ड धारक हो गए इसके बाद स्टैंडिंग कमेटी में आधार कार्ड की ( uidai.gov.in status 2022) गोपनीयता पर सवाल उठाने शुरू किए। इसके बाद स्टैं⁰0डिंग कमेटी ने सन 2012 में आधार कार्ड के खिलाफ एक याचिका दायर की। इसके बाद कोर्ट ने यह फैसला किया की आधार कार्ड न रखने वाले व्यक्तियों पर कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।
uidai.gov.in status 2022
2014 में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा की आधार कार्ड ना होने वाले व्यक्तियों को किसी भी सरकारी सुविधाओं से बंचित नहीं होना चाहिए। कोर्ट ने 2015 में यह भी घोषणा की सरकार यह प्रचार करना चाहिए आधार कार्ड बनाना कोई जरूरी नहीं है उसके बाद सन् 2016 में आधार बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई। इसके बाद सन् 2017 में पैन कार्ड और इनकम टैक्स फाइल के लिए आधार कार्ड को मंजूरी मिल गई। और अंत में सन 2018 कुछ बदलावों के साथ आधार कार्ड ( uidai.gov.in status 2022) अर्थात भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण को संवैधानिक दर्जा मिल गया।
Aadhar Card update 2022 Overview
Article name | Aadhar card update 2022 |
Objective | Aadhar updation |
Agency | Unique identification authority of india (UIDAI) |
Portal | UIDAI |
Year | 2022 |
First uidai notification published in | 2009 |
Official website | www.uidai.gov.in |

How to update Aadhar card online 2022
मित्रों भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण uidai की शर्तों के मुताबिक आप अपना नाम जन्मतिथि लिंग पता और मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट करने के लिए स्वतंत्र हैं इसके लिए आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ऑफिशल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अपडेट करना होगा।
- सबसे पहले आपको uidai.gov.in पर जाना होगा।
- यहां पर आपको एक हाईलाइट ऑप्शन “आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़े” पर जाकर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर भरना होगा और साथ में ही कैप्चा कोड भी भरना होगा।
- इसके बाद आपको Send OTP के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को आपको भरना पड़ेगा।
- जब आप ओटीपी भर देंगे तो आपके सामने “जनसांख्यिकी डाटा अपडेट करें”बाले ऑप्शन कुछ ना होगा।
- इसके बाद आपको अगले पृष्ठ पर “प्रासंगिक विकल्पों का चयन करें और आगे बढ़े”वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको सभी संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ेंगे।
- इतना सब करने के बाद आपको अपने द्वारा दिए गए समस्त विवरणों को एक बार चेक करना होगा।
- आपको अंत में चेंज रिक्वेस्ट बटन पर सबमिट करना होगा।
UIDAI Aadhar Mobile Update
- यदि आप आधार कार्ड अपना मोबाइल नंबर बदलना (uidai Aadhar mobile update) चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आधार सेवा केंद्र जाना होगा।
- इसके बाद वहां पर आपको आवेदन पत्र भरना होगा उस पत्र पर आपको अपना नया मोबाइल नंबर लिखना होगा।
- हालांकि मोबाइल नंबर अपडेट uidai aadhar mobile update) करने के लिए किसी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती।
- इसके बाद अद्यतन के लिए अनुरोध पंजीकृत किया जाएगा।
- और आपको एक पावती पर्ची दे दी जाएगी।
Aadhar card correction certificate 2022
- पहचान के लिए :- पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड राशन कार्ड विवाह प्रमाण पत्र हैंडीकैपड मेडिकल सर्टिफिकेट पैन कार्ड इत्यादि।
- पता प्रमाण पत्र :- बैंक पासबुक , राशन कार्ड वोटर आईडी।
- संबंध प्रमाण पत्र :- पासपोर्ट पेंशनर कार्ड मनरेगा जॉब कार्ड।
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र:- जन्म प्रमाण पत्र पासपोर्ट पैन कार्ड इत्यादि।
Aadhar card update 2022 precautions
- आपको चेक करना चाहिए कि आपके द्वारा या अन्य किसी के द्वारा भरी गई सभी स्पेलिंग सही हैं कि नहीं।
- हमेशा सही डाटा उपलब्ध करवाएं।
- आपके द्वारा प्रदान किया जाने वाला डाटा गजेटेड ऑफिसर द्वारा सत्यापित होना चाहिए।
- अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो तुरंत नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर संपर्क करना चाहिए।
- अपडेट की जानकारी पाने के लिए यू आर एन नोट करना चाहिए।
FAQs about Aadhar card update 2022
प्रश्न 1 आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया है?
उत्तर आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं जिसमें आप अपना नाम पता मोबाइल नंबर लिंग डेट ऑफ बर्थ आदि अपडेट करते हैं।
प्रश्न 2 आधार कार्ड अपडेट करने की ऑनलाइन वेबसाइट क्या है?
उत्तर आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने की वेबसाइट है www.uidai.gov.in
प्रश्न UIDAI की फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर unique identification authority of india. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण
दोस्तों आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आई होगी अरे आपके कोई सवाल जवाब है तो मैं कमेंट में लिखें जल्दी ही आपकी सवालों के जवाब देंगे। इसी प्रकार की ताजा अपडेट पाने के लिए हमें फॉलो करें और लाइक शेयर करना ना भूले।
Related