How to Identify fake currency in India 2022

How to Identify fake currency in India 2022 – सरकार नकली नोटों पर लगाम लगाने के लिए कटिबद्ध है फिर भी न जाने कहां से नकली नोट बाजार में आ ही जाते हैं, ऐसे में सबसे बड़ी बात यह होती है कि आप उन नोटों को किस प्रकार पहचानेंगे कि यह नोट नकली है ( fake currency)  या असली है हालांकि सरकार ने 2016 में नोटबंदी की थी इसका परिणाम यह रहा की सभी प्रकार की जाली करेंसी बंद हो गई थी और सरकार ने नए नोट जारी कर दिए थे और ऐसी उम्मीद थी की मार्केट से फेक करेंसी बंद हो जाएगी लेकिन एक कहावत है ताला बाद में आता है उसकी चाबी पहले आ जाती है लेकिन इन शातिर अपराधियों ने इन नए नोटों के भी जाली नोट तैयार करने में जरा सी भी हिचक नहीं की,  यह जाली नोट इस तरह बनाए जाते हैं कि आपको असली या नकली नोटों में कोई अंतर नहीं दिखेगा।

How to Identify Fake Currency in India

अगर ऐसे में आपके पास 500 या ₹2000 का नकली नोट( fake currency note in India)  आ जाए तो आपको सबसे पहले तुरंत ध्यान से इस नोट को चेक करना चाहिए गौरतलब है की असली और नकली नोटों में इतना बारीक फर्क होता है की हर कोई इन नोटों में फरक नहीं बता पाएगा।

हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इन 500 और ₹2000 के नोट को पहचानने के कुछ तरीकों के बारे में बताया गया है इन तरीकों को समझ गए तो फिर आप असली और नकली नोटों में पहचान पाएंगे तो चलिए देर न करते हुए आपको इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि आप किस प्रकार से 500 और ₹2000 के नोटों में असली और नकली को पहचान पाएंगे।

Fake currency printing 2022 Overview

Article title How to identify fake currency notes in India
Year 2022
Note value Rs.20 Rs. 50 Rs.100 Rs.200 Rs 500 etc.
Bank Reserve bank of india )
Fear Fake currency in India
Objective Identify fake currency notes
Official website cms.rbi.org.in
How to identify fake currency in India
How to identify fake currency in India

Indian currency notes 2022

  • दोस्तों₹500 के नोट को पहचानने का एक तरीका यह है कि अगर आप ₹500 के नोट को लाइट के आगे रखेंगे तो आपको खास खास जगहों पर 500 लिखा हुआ दिखेग।
  • यदि आप इस नोट को अपनी आंख के सामने 45 अंश के एंगल पर रखेगे , तब भी आपको खास खास जगहों पर 500 लिखा नजर आएगा।
  • अगर आप अपने ₹500 के नोट को हल्का सा मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी धागे का रंग बदल जाएगा अर्थात हरा रंग नीले कलर में बदल जाएगा।
  • दोस्तों ₹500 के नोट पर की छपाई का बरस अंकित रहता है ।
  • और स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट रहता है बीच में लैंग्वेज पैनल होता है
  • भारतीय झंडे के साथ लाल किले की तस्वीर पेंट की गई है।
  • इसके अलावा देवनागरी लिपि में ₹500 प्रिंट किया गया है।
  • अगर कोई व्यक्ति दृष्टिबाधित है तो उसके लिए ₹500 के नोट पर कुछ स्पेशल निशान बनाए गए हैं इंसानों को दृष्टिबाधित व्यक्ति छूकर आसानी से पहचान सकते हैं किए नोट ₹500 का है या नहीं असली है या नहीं।
  • इस ₹500 के नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर, ब्लिडलाइन,, अशोक स्तंभ के प्रतीक और पहचान चिन्ह खुरदरी रूप में मुद्रित होते हैं।
  • इस₹500 के नोट में इलेक्ट्रोटाइप वाटर मार्क भी होता है।
  • ऊपर में लेफ्ट साइड और नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं की तरफ बड़े होते जाते हैं।
  • अगर आपको 500 रुपए के नोट में इनमें से कोई भी चिंह या निशान नहीं होता तो आप समझ जाइए कि यह नोट नकली है।

RBI guidelines on fake currency notes

दोस्तों भारत में नोटबंदी तो हो चुकी है लेकिन नक़ली नोटों का कारोबार अभी भी तेजी से आगे बढ़ रहा है हालांकि नोट की सिक्योरिटी को लेकर आरबीआई समय-समय पर आगाह करती रहती है और समय दर समय आरबीआई करेंसी नोट की सिक्योरिटी और भी अधिक बढ़ाती जाती है फिर भी शातिर और दुष्ट प्रकृति के लोग नकली नोटों ( fake currency notes) को बाजार में पहुंचा देते हैं ऐसे में हर किसी को यही डर लगा रहता है कि कहीं उसके हाथ में या जेब में पड़ा हुआ नोट नकली तो नहीं है

दोस्तों अगर आपको ₹100 के नोट की पहचान ( identify fake currency in India ) करनी है तो सबसे पहला तरीका यह है कि आपको असली नोट पर सामने वाले दोनों हिस्सों पर देवनागरी लिपि में 100 लिखा हुआ मिलेगा वही नोट के बीच में महात्मा गांधी की फोटो भी लगी होगी इसके साथ ही ₹100 के असली नोट पर आरबीआई भारत इंडिया और छोटे-छोटे अक्षरों में लिखा होगा अगर आपको ₹100 या उससे अधिक के रुपए के मूल्य वाले नोट पर महात्मा गांधी का चित्र अशोक स्तंभ आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर गारंटी और प्रॉमिस क्लॉज आदेश होते हैं।

How to identify currency notes 2022

दोस्तों बैंक द्वारा अंतर्गत ₹10 ₹20 और ₹50 के नोट पर सामने साइड में सिल्वर रंग की मशीन रीडेबल सा धागा होता है अगर अल्ट्रावायलेट प्रकाश में इसको रखेंगे तो यह सिक्योरिटी धारा पीले रंग का प्रतीत होगा अगर इसे लाइट के सामने रखेंगे तो यह एक सीधी रेखा में चलता है। आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020 और 2021 में 5.45 करोड रुपए से ज्यादा के नकली नोट पकड़े गए हैं अर्थात कुल मिलाकर के 208025 नकली नोट पकड़े जा चुके हैं इनमें से तकरीबन 4 फीसदी नोट स्वयं आरबीआई ने पकड़े हैं जबकि अन्य बैंकों ने करीब 96 फ़ीसदी जाली नोट पकड़े हैं।

FAQs How to Identify Fake Currency in India 2022

प्रश्न 1. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर – आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट है cms.rbi.or.in

प्रश्न 2. मैं नकली नोटों को कैसे पहचान सकता हूं

उत्तर – असली नोट पर वाटर मार्क मोटी सतह का होता है नकली करेंसी पर तेल वैक्स या ग्रीस का प्रयोग किया जाता है।

मित्रों आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी यदि आपके कोई सवाल जवाब हैं तो हैं कमेंट में लिख भेजे हम जल्दी ही आपके सवालों के उत्तर देंगे।

Leave a Comment