एमपी रुक जाना नहीं रिजल्ट 2022 | MP Ruk Jana Nahi Result Class 10th/12th Kaise Dekhe, Result Date & Link

MP Ruk Jana Nahi Result 2022 In Hindi: मध्य प्रदेश, राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (mpsos) द्वारा एमपी बोर्ड परीक्षा में असफल कक्षा 10वीं, 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एमपी रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत पुनः परीक्षा, रुक जाना नहीं प्रथम अवसर (RJNY-1) एवं रुक जाना नहीं द्वितीय अवसर परीक्षा (RJNY-2) के रूप में दो बार आयोजित की जाती है। जिसका रिजल्ट परीक्षा समाप्त होने के लगभग 1 माह के अंदर घोषित कर दिया जाता है।

एमपी रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय अवसर परीक्षा (RJNY-1,2) के परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल MPSOS की आधिकारिक वेबसाइट तथा मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, आज हम इस लेख के माध्यम से आपको एमपी रुक जाना नहीं रिजल्ट कब आएगा, RJNY-1 & RJNY-2 Result Link, MPSOS द्वारा जारी कक्षा 10वीं, 12वीं mp board ruk jana nahi result kaise dekhe के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाले हैं। यदि आप भी MP Ruk Jana Nahi Result Date 2022 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिये इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

Ruk Jana Nahi Form Last Date 2022

एमपी रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत ऐसे विद्यार्थी जो रुक जाना नहीं प्रथम अवसर परीक्षा (RJNY-1) में जो भी विद्यार्थी सफल नहीं हो पाये है उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। वे विद्यार्थी पुनः दिसम्बर 2022 में होने वाली रुक जाना नहीं द्वितीय अवसर परीक्षा (RJNY-2) के लिए एम.पी. ऑनलाइन किओस्क पर जाकर दिनांक 28 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

एमपी रुक जाना नहीं रिजल्ट कब आएगा?

Ruk jana nahi june 2022 result : माह जून 2022 में आयोजित रुक जाना नहीं प्रथम अवसर परीक्षा (RJNY-1) का परिणाम 26 जुलाई 2022 को घोषित कर दिया गया है।

इस बार कक्षा 12वीं में 56894 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इस परीक्षा में इन विद्यार्थियों में से 23350 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए अर्थात परीक्षा परिणाम 41.04% रहा। इसमें से 3499 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में 18145 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 1706 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किये गये है।

इसी प्रकार कक्षा 10वीं में 77449 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इस परीक्षा में इन विद्यार्थियों में से 17948 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए अर्थात परीक्षा परिणाम 23.17% रहा। इसमें से 1009 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 15042 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 1897 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किये गये है।

एमपी रुक जाना नहीं रिजल्ट कैसे देखें?

एमपी रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश, राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का रुक जाना नहीं प्रथम अवसर (RJNY-1) एवं रुक जाना नहीं द्वितीय अवसर परीक्षा (RJNY-2) परिणाम mpsos की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाता है।

MPSOS द्वारा जारी एमपी रुक जाना नहीं रिजल्ट देखने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप-1 कक्षा 10वीं और 12वीं रुक जाना नहीं परीक्षा परिणाम को देखने के लिए आपको सबसे पहले म. प्र. राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप-2 ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Result/Migration का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आप यहां पहुंच सकते हैं।

Direct Link : www.mpsos.nic.in

 स्टेप-3 जैसे ही आप Result/Migration के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का एक नया पेज ओपन होगा।

स्टेप-4 अब यहां आपको ऊपर की ओर दिख रही पहली लिंक “RUK Jana Nahi” Yojna Exam Class 10th & 12th पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा।

स्टेप-5 अब यहां आपको पहले वाले बॉक्स में अपनी कक्षा को सेलेक्ट करना है तथा दूसरे वाले बॉक्स में अपने रोल नंबर को भरकर, नीचे दिए गए Login बटन पर क्लिक कर देना है।

Login बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन के सामने ओपन हो जाएगा अब आप इसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं।

इस प्रकार आप ऊपर बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करके mpsos द्वारा जारी किए गए MP Ruk Jana Nahi Result को ऑनलाइन घर बैठे देख सकते हैं।

इस लेख में हमने विस्तार पूर्वक Class 10th, 12th एमपी रुक जाना नहीं रिजल्ट कब आएगा, RJNY-1 & RJNY-2 Result Link, MPSOS द्वारा जारी कक्षा 10वीं, 12वीं mp board ruk jana nahi result kaise dekhe के बारे में बताया है इसके अलावा भी यदि आपके मन में MP Ruk Jana Nahi Result Date 2022 के बारे में कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछें।

Click here for more Articles

Leave a Comment