MP board 12th Physics trimasik paper 2022-23| कक्षा 12वीं भौतिकी त्रैमासिक पेपर

MP board 12th Physics trimasik paper 2022-23: हैलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर। 12th Physics trimasik paper 2022-23 जी हां दोस्तों बिल्कुल सही पड़ा आपने टाइटल में। आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है या ऐसा भी कह सकते है की आज हम आपको बताने वाले है एमपी बोर्ड 12 क्लास के फिजिक्स के त्रैमासिक पेपर के महत्वपूर्ण प्रश्न। जैसा की आप लोग जानते है की जल्द ही त्रैमासिक परीक्षा आने वाली है तो आज की इस पोस्ट में हमने आप लोगो की त्रैमासिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्नों को तैयार किया है। जोकि आपकी त्रैमासिक परीक्षा के लिए बेहद जरूरी है और आपके लिए बहुत फायदेमंद भी साबित होने वाला है। पिछले कुछ वर्षो में हमने जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे मैं बताया हर बार आप लोगो की परिक्षाओं में वही प्रश्न आए। तो आज हम जिन प्रश्नों के बारे में आपको बताएंगे उन प्रश्नों को आप बड़े ही ध्यान से पढ़िए और त्रिमासिक परीक्षा में अच्छा स्कोर करके अपनी परिवार का नाम रोशन करिए। ओर ये सभी प्रश्न आप लोगो की वार्षिक परीक्षा के लिए भी बहुत जरूरी है तो अपने सपने पूरे करने के लिए लेख को पूरा पढ़िए।

MP board 12th Physics trimasik paper 2022-23| कक्षा 12वीं भौतिकी त्रैमासिक पेपर

दोस्तो पाठ्यक्रम के साथ साथ अगर कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के समूह का भी पता चल जाए तो फिर पढ़ाई आसान हो जाती है और परीक्षा में अच्छे नंबर आने की संभावना भी बड़ जाती है। ओर बहुत से छात्रों का सपना होता है की परीक्षा में अच्छा स्कोर करके, किसी एक से कॉलेज से डिग्री लेकर, अच्छा सा ड्रीम जॉब लेकर अपने और अपने मां बाप के सपने पूरा किए जाए। छात्रों के इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हमने हमारी वेबसाइट पर त्रैमासिक परीक्षा से संबंधित ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न रखे हुए है जोकि आपकी वार्षिक परीक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है। इन प्रश्नों का अच्छे से अध्ययन करके आप अच्छा स्कोर प्रपात कर सकते है और अपने सपनो को पूरा कर सकते है।

A summary of the Mp board 12th Physics trimasik paper for 2022-23:–

Board name

Mp board /MPBSE

Exam Name

Quarterly exam 2022-23

Quarterly exam

12th Physics 

Exam date

Coming soon

Exam year

2022

Exam category 

Quarterly exam

 

The following is the pattern for the Mp board 12th Physics trimasik paper 2022-23:–

 त्रैमासिक परीक्षा का पैटर्न नीचे दिया गया है।

  • सबसे पहले आपको 1–1 अंक के 28 प्रश्न बहुविकल्पीय मिलेंगे।

  • फिर आपको 2–2 अंक के 8 प्रश्न  मिलेंगे।

  • फिर आपको 3–3 अंक के 4 प्रश्न मिलेंगे।

  •  4 अंक का 1 प्रश्न और 5 अंक के 2 प्रश्न देखने को मिलेंगे।

इस प्रकार आपका पूरा एग्जाम 70 अंक का होगा।

ओर समय सीमा 3 घंटे की होगी समय सीमा के अंदर आपको पेपर को पूरा हाल करना होगा।

When will be the Quarterly exam 2022-23:–

छात्रों पढ़ाई करने के साथ साथ हमारे मन में यह भी सवाल आते है की हमारी परीक्षा कब होगी। अगर हमें परीक्षा की तारीख पता होती है तो एक समय सीमा के अंदर हमको सब पड़ना होता है। छात्रों आपकी जानकारी के लिए बतादे की शिक्षा विभाग की तरफ से न ही कोई टाइम टेबल जारी किया गया है और न ही इस संबंध में कोई जानकारी आई है। पर सितंबर माह में आपकी त्रैमासिक परीक्षा होने की संभावना है तो अपनी पढ़ाई जारी रखिए और जैसे ही त्रैमासिक परीक्षा के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी आती है तो हमारी वेबसाइट से आपको वह जानकारी प्रोवाइड करा दी जाएगी।

Mp board 12th class Physics Important questions for Quarterly Exam:–

एमपी बोर्ड के कक्षा 12th के IMP प्रश्न नीचे दिए हुए है। इन प्रश्नों का अच्छे से अध्ययन करे और परीक्षा में अच्छा स्कोर करे।

प्रश्न 1. आवेश संरक्षण किसे कहते है?

प्रश्न 2. विद्युत फ्लक्स किसे कहते है ?

प्रश्न 3. पृथ्वी के विभव को शून्य क्यों माना जाता है ?

प्रश्न 4. समविभव पृष्ठ किसे कहते है ?

प्रश्न 5. सम्बन्धन तार तांबे के क्यों बांये जाते हैं ?

प्रश्न 6. गतिशीलता से क्या तात्पर्य है इसका मात्रक लिखिए ?

प्रश्न 7. चुम्बक संबंधी गास नियम लिखिये।

प्रश्न 8. फौलाद और लोहे के चुम्बकीय गुणो ‘तुलना’ कीजिए।

प्रश्न 9. किसी विद्युत क्षेत्र में एक परावैद्युत रख देने पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता क्यों घट जाती है ?

प्रश्न 10. सिद्ध कीजिये कि विद्युत द्विध्रुव की अनुप्रस्थ स्थिति में किसी बिंदु पर विभव शून्य होता है ?

प्रश्न 11. सेल के आंतरिक प्रतिरोध का व्यंजक ज्ञात कीजिये

 प्रश्न 12. प्रतिरोध और प्रतिरोधकता में अंतर स्पष्ट कीजिये

प्रश्न 13. धारा और इलेक्ट्रानों के अपवाह वेग में सम्बन्ध ज्ञात कीजिये ।

प्रश्न 14. विभव किसे कहते है ? किसी चालक के विभव को प्रभावित करने वाले कारकों के नाम लिखिये और बताईए कि ये विभव को किस प्रकार प्रभावित करते है ?

प्रश्न 15. एक गोलीय चालक की धारिता 1 माइक्रो फैराड है ? इसका अर्द्धव्यास ज्ञात कीजिये

ये कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपकी परीक्षा के लिए जरूरी थे इन्हें अच्छे से रट ले।

Note- आशा करते है छात्रों ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ जरूर से जरूर शेयर कीजिए और उन्हें भी महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में बताइए। पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद दोस्तो।

Leave a Comment