CBSE टर्म-2 के प्री-बोर्ड 15 दिन में, स्कूलों में कोर्स भी पूरा नहीं

असमंजस: प्रैक्टिकल किस मोड पर, तय नहीं:- बोर्ड के सर्कुलर के अनुसार, स्कूलों में फरवरी के अंत में प्रेक्टिकल कराए जाने हैं, लेकिन उसकी डेट्स व मोड अभी तक तय नहीं है। कुछ राज्यों में स्थिति सही नहीं है कि ऑफलाइन मोड में प्रैक्टिकल हों। इसके 20 से 30 मार्क्स फाइनल में जुड़ेंगे। भोपाल में अब स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकते हैं, ऐसे में ऑफलाइन मोड में प्रैक्टिकल लिए जाने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है।
चिंता: दूसरी कक्षाओं के एग्जाम पर निर्णय नहीं:-1 कमरे में 12 से ज्यादा छात्र नहीं बैठा सकते, इसलिए सेंटर्स बढ़ाने होंगे। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, स्कूल में बोर्ड एग्जाम के दौरान दूसरी क्लासेज नहीं लग पाएंगी। ऐसे में 10वीं और 12वीं के अलावा बची कक्षाओं की परीक्षा पर भी निर्णय नहीं लिया जा सकता।

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के लिए दो टर्म में परीक्षाएं शुरू की हैं। पहला टर्म नवंबर-दिसंबर में हुआ। दूसरे टर्म की तारीखों की घोषणा होना बाकी है। सबसे अहम ये कि सेकंड टर्म का कोर्स कई स्कूलों में अभी सिर्फ 50% हो पाया है। अगले 15 दिन में स्कूल प्री-बोर्ड शुरू करने वाले हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स के सामने दुविधा है कि न रिजल्ट मिला, न कोर्स पूरा हुआ और परीक्षा सिर पर। इन सवालों को लेकर शहर के प्रिंसिपल्स से बात की। सीबीएसई : असमंजस में स्टूडेंट, टर्म-1 का रिजल्ट भी नहीं आया।

संभावना: पोर्टल पर अपलोड की जगह सीधा स्कूल को भेज सकते हैं रिजल्ट:-

2 टर्म में बोर्ड परीक्षाओं के निर्णय के बाद यह भी कहा गया था कि परिणाम जनवरी के पहले हफ्ते में घोषित कर दिए जाएंगे। लेकिन, अब तक कोई सूचना बोर्ड की तरफ से नहीं आई है। रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड करने की जगह स्कूल को सीधा भेजा जा सकता है। टर्म वर्क ऑब्जेक्टिव था, ऐसे में रि-वैल्युएशन का ऑप्शन न के बराबर होगा। लगभग सभी राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं। यूं तो बोर्ड कम से कम 1 महीने पहले एग्जाम की सूचना दे देता है, लेकिन अभी तक कोई नोटिस नहीं है, ऐसे में मार्च में एग्जाम हुए तो 15 मार्च के बाद ही होंगे। संभव है कि टर्म-1 की तरह स्कूल सेल्फ सेंटर नहीं होगा। बल्कि, स्टूडेंट्स को दूसरे सेंटर दिए जाएंगे। री-इवैल्युएशन के लिए दूसरे टर्म के परिणाम के बाद ही अप्लाई कर सकेंगे बच्चे। -शैलेष झोपे, एक्सपर्ट।

CBSE Term-2 Pre-Board Exam
CBSE Term-2 Pre-Board Exam

स्कूल स्टूडेंट्स के लिए सीएसआईआर इनोवेशन अवॉर्ड:-

सिटी रिपोर्टर | काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) की ओर से स्कूल स्टूडेंट्स के लिए नेशनल लेवल साइंटिफिक क्रिएटिविटी कॉम्पीटिशन जिज्ञासा विज्ञान महोत्सव 22 का आयोजन किया जा रहा hat 61 कॉम्पीटिशन में एनर्जी,हेल्थ, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, क्लाइमेट चेंज, वाटर कंजर्वेशन, डिजास्टर मिटिगेशन स और एग्रोटेक्नोलॉजी सेक्टर से जुड़ी स् प्रॉब्लम्स के सॉल्यूशन, फ्यूचरिस्टिक वर्जन व या अवेयरनेस से जुड़े क्रिएटिव प्रोजेक्ट बनाकर सब्मिट करना है। स्टूडेंट्स इससे जुड़े कॉमिक्स वीडियोज, इंफोग्राफिक्स, साइंस फिक्शन ऐप और एनिमेशन बना सकते हैं। यह कॉम्पीटिशन पहली से 12वीं क्लास के बच्चों के लिए है।

महत्वपूर्ण जानकारियाँ —

“बोर्ड परीक्षा के लिए TIPS & TRICKS के लिए यहाँ पर क्लिक करें। ”

Leave a Comment