10वीं 12वीं कक्षाओं के कंपार्टमेंट आवेदन शुरू, ऐसे सकते हैं अप्लाई

झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कक्षा 10 और कक्षा बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड के ऐसे छात्र-छात्राएं जो एक या एक से अधिक सब्जेक्ट में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं। ऐसे विद्यार्थी अब तुरंत जाकर आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां हम आपको यह बता दें कि कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कोई भी छात्र मैक्सिमम तीन विषयों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और यहां पर आपको ऑप्शनल विषय भी मिल जाता है। दोस्तों आज के इस आर्टिकल JAC Class 12th Compartment exam 2022 में आप निम्न जानकारियां प्राप्त करने जा रहे हैं। JAC 12th Compartment exam notification 2022 , JAC compartment 2022 , how to apply for JAC 12th compartnent exam 2022, 

JAC Class 10th 12th Compartment exam 2022

प्यारे छात्रों अगर आप झारखंड एकेडमिक काउंसिल की कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में एक से अधिक विषयों में असफल हो गए हैं तो अब आपको घबराने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कंपार्टमेंट एग्जाम करवाने की डेट फिक्स कर दी है। छात्र-छात्राएं इन तारीखों से पहले अपना आवेदन कर सकते हैं। और यहां आपको एक बात और स्पष्ट करवा दें कि आप सिर्फ अधिकतम 3 विषयों के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। आप लोग अपना आवेदन करने के लिए JAC झारखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट है।

JAC 12th Compartment exam notification 2022

दोस्तों यहां आपके सामने हम स्पष्ट कर दें कि jac board की आधिकारिक वेबसाइट पर संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। यहां हम आपको समझा दें कि JAC Board 10h Compartment 2022 मैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई से 22 जुलाई रखी गई है। और आप बैंक में जाकर चालान शुल्क 25 जुलाई तक अदा कर सकते हैं। और अगर आप किसी कारणवश लेट हो जाते हैं तो फिर आप 28 जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ चारण जमा कर सकते हैं, इसी प्रकार JAC board 12th compartnent form 2022 मैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई से 21 जुलाई तक रखी गई है। और  चालान जमा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई से 27 जुलाई तक रखी गई है। और अब विलंब शुल्क के साथ चालान जमा करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई रखी गई है।

JAC 12th compartment exam 2022 Overview

Article name JAC 12th compartnent exam 2022
Objective Compartnent exam 2022
Board Jharkhand Academic Council JAC
Session 2021 2022
Last date od compartnent application fee  14 july to 22 july
State Jharkhand
Official website www.jac.jharkhand.gov.in 

JAC Class 10th 12th Compartment exam 2022
JAC Class 10th 12th Compartment exam 2022

How to Download JAC Board 12th Compartment exam date 2022

  • सबसे पहले आपको झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑफिशियल विजिट करना पड़ेगा।
  • इसके बाद जब आप होम पेज पर आएंगे, तो वहां पर आपको Compartment exam time table 2022 के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • अब आपको अगली विंडो में क्लिक करने के बाद ही JAC 12th compartment time table pdf ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको यहीं से अपना जेएसी 12th कंपार्टमेंट एग्जाम टाइम टेबल डाउनलोड कर लेना होगा।
  • विद्यार्थियों को राय दी जाती है कि वे अपना JAC board compartment exam time table भविष्य के उपयोग के लिए सुरक्षित रखें।

How to Download JAC 12th compartment admit card 2022

  •  आपको अपना जेएसी 12th compartment admit card 2022 प्राप्त करने के लिए भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर जाकर JAC class 12th compartnent admit card पर जाकर क्लिक करना पड़ेगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको सीधे ही लॉगइन पेज पर रेडायेक्ट किया जाएगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन डिटेल्स भरनी पड़ेगी।
  • लॉगइन डीटेल्स भरने के बाद आपके सामने आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर आपका JAC 12th compartnent admit card सामने आ जाएगा।
  • आप इस जेएसी 12th कंपार्टमेंट एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी डाउनलोड और प्रिंट का सकते हैं। जो कि भविष्य में संदर्भ में काम में आएगी।

JAC 12th Compartment Registration form 2022

प्यारे विद्यार्थियों आपको अपने JAC 12th compartnent application form में निम्न जानकारियां देखने को मिलेगी।

  • विद्यालय का नाम
  • परीक्षार्थी का नाम
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • रोल कोड
  • रोल नंबर
  • माता का नाम
  • पिता का नाम
  • अभ्यर्थी का फोटोग्राफ
  • अभ्यर्थी का सिग्नेचर
  • इत्यादि

JAC 12th compartnent fee details 2022

सभी परीक्षार्थियों को अंतिम तिथि से पहले अपना परीक्षा फीस चुकानी बहुत जरूरी है, अगारे परीक्षार्थी ने रजिस्ट्रेशन फीस का अंतिम तिथि से पहले ही सही जमा की तो उस पर कुछ अतिरिक्त चार्ज लग जाएगा। जो कि विलंब शुल्क के रूप में देय होगा।

Sr.no. Fre description 10th 12th
1 Exam application fee 60 75
2 Exam fee 125 100 for one subject

180 for more than one subject

3 Local 200 250
4 Miscellaneous  30 30
5 Marksheet fee 80 80
6 Exam late fee 200 275

FAQs related JAC 12th compartment exam 2022

प्रश्न 1 JAC 12th compartment exam 2022 की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर JAC 12th compartnent exam 2022 की आधिकारिक वेबसाइट है www.jac.jharkhand.gov.in 

प्रश्न 2 JAC Board Ranchi 12th compartment exam 2022. के लिए अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर JAC Board Ranchi 12th compartnent exam 2022 के लिए अंतिम तिथि ऑनलाइन आवेदन करने की 14 जुलाई से 22 जुलाई 2022 रखी गया हैं।

Leave a Comment