मोदी सरकार ने एससी एसटी के छात्रों को दिया शानदार तोहफा , देखिए फुल रिपोर्ट

आज के आर्टिकल Shreshtha Scholarship yojana 2022 में हम आपको बताने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी की केंद्र सरकार ने एक शानदार शुरुआत की है, इस Shreshtha Scholarship yojana 2022 की शानदार शुरुआत के जरिए अनुसूचित जाति के जो गरीब छात्र हैं उनको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी जी ने श्रेष्ठ योजना की शुरुआत की है। Shreshtha yojana  के अंतर्गत देश के जो गरीब अनुसूचित जाति और जनजाति के युवा हैं उनको प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूलों में अच्छी क्वालिटी की शिक्षा दी जाएगी। सरकार Shreshtha Scholarship yojana 2022 में प्रत्येक छात्र को 1.35 लाख रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। ताकि देश के जो गरीब और एससी एसटी के युवा हैं अपना अच्छा करियर बना के अपने सपनों को साकार कर सके।

Shreshtha Scholarship yojana 2022

आज के आर्टिकल Shreshtha Scholarship yojana के अंतर्गत हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में समझा रहे हैं, इसमें एससी और एसटी के छात्रों को जो मेधावी हैं उन्हें केंद्र सरकार 1.35 लाख रुपए की आर्थिक सहायता पहुंचाती है ताकि एससी और एसटी समुदाय के गरीब मेधावी बच्चे अपनी प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूलों में अच्छी क्वालिटी की शिक्षा प्राप्त कर सकें। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने कक्षा 10 में पढ़ने वाले छात्रों के लिए शुक्रवार को Shreshtha Yojana 2022 की शुरुआत की। 

Shreshtha Scholarship 2022 का तात्पर्य है एससी और एसटी वर्ग के गरीब और मेधावी छात्रों को प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूलों में क्वालिटी पूर्ण शिक्षा प्राप्त होनी चाहिए। ताकि इन गरीब और मेधावी छात्रों का कुछ कर दिखाने का सपना साकार हो सके। श्रेष्ठ स्कॉलरशिप योजना Shreshtha Scholarship yojana के माध्यम से कक्षा 9 से कक्षा बारहवीं तक के छात्रों को जो गरीब व मेधावी हैं उन्हें फ्री आवास शिक्षा प्राप्त होगी। बता रहे थे उनके माता पिता या अभिभावकों की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए हो ।

Rashtriya Pravesh Pariksha 2022

प्रत्येक वर्ष राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अनसूचित जाति के करीब 3000 छात्रों को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा श्रेष्ठ के लिए Rashtriya Pravesh Pariksha 2022 के तहत चुना जाता है। और जो छात्र इस Rashtriya pravesh pariksha 2022 मैं पास हो जाते हैं उन्हें कक्षा 9 या कक्षा 11 में सीबीएसई बोर्ड के सबसे बढ़िया निजी आवासीय स्कूलों में शिक्षा दिलाई जाएगी। इन छात्रों का संपूर्ण खर्चा अर्थात भोजन स्कूल और छात्रावास आदि का पूरा खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा। जो भी छात्र ग्रामीण क्षेत्रों यहां क्षेत्रीय भाषा के स्कूलों से सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने के लिए जाएंगे उन विद्यार्थियों के लिए 3 माह का ब्रिज कोर्स का प्रावधान भी है। प्रावधान इसलिए है ताकि जो छात्र चयनित हुए हैं बे खुद को नए वातावरण में डाल सकें।

Shreshtha Scholarship yojana 2022 overview

Article name Shreshtha Scholarship yojana 2022
Class  9th to 12th
Beneficiaries Poor and brilliant SC class student
Year 2022
Money Installation mode DBT
Benefit Free residential good education in cbse affiliated school
Official website https://shreshta.nta.nic.in/
Shreshtha Scholarship yojana 2022
Shreshtha Scholarship yojana 2022

Government Shreshtha Scholarship status

  • श्रेष्ठ योजना के अंतर्गत सभी छात्रों की छात्रवृत्ति प्रत्येक वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में स्कूलों को सीधे एक मुश्त राशि के रूप में प्रदान की जाएंगी।
  • श्रेष्ठ मंत्रालय समय-समय पर छात्रों की प्रगति की जांच करेगा।
  • श्रेष्ठ योजना केवल एससी वर्ग के गरीब और मेधावी छात्रों के लिए ही बनाई गई है।
  • श्रेष्ठ योजना के अंतर्गत प्रत्येक गरीब मेधावी और एससी वर्ग के छात्र को 1.35 लाख रुपए शिक्षा अनुदान के रूप में प्रदान की जाएंगे।
  • श्रेष्ठ योजना के अंतर्गत देश के गरीब और मेधावी एससी वर्ग के छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाकर देश के लिए काम करेंगे और अपना भविष्य उज्जवल बनाएंगे।
  • श्रेष्ठ योजना के अंतर्गत इंस्टॉलमेंट डीबीटी मोड में आएगी।

Shreshtha Scheme 2022

Class Scholarship per student yearly
9th 1,00,000
10th 1,10,000
11th 1,25,000
12th 1,35,000

Shreshtha yojana 2022

Shreshtha Yojana 2022 के अनुसार जो भी छात्र चयनित हुए हैं। उनको NIC और NTA की परामर्श प्रक्रिया के द्वारा जो उनकी पसंद होगी उसके अनुसार संपूर्ण देश में निजी आवासीय स्कूल में पढ़ने का मौका दिया जाएगा। सीबीएसई से जो भी स्कूल विद्यालय मान्यता प्राप्त है। ऐसे आवासीय विद्यालयों में छात्रों को उनकी पसंद के प्रवेश के लिए ई काउंसलिंग के दो अनिवार्य दौर किए जाएंगे। सरकार ने Shreshtha Yojana 2022  के लिए एन आई सी और एन आई सी एस आई के साथ करार किया है। Shreshtha Scholarship 2022 छात्रों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, और स्कूलों को कोई समस्या ना आए, इस बाबत Shreshtha yojana 2022 में  सरकार द्वारा छात्रावास के संपूर्ण वर्ष के कुल शुल्क को एक बार में भुगतान करने का प्रावधान है। इस प्रकार स्कूल  Shreshtha yojana 2022 के छात्रों  के संबंध में अपना शुल्क दावा पेश करेंगे, छात्रों के जरूरी दस्तावेज ई अनुदान पोर्टल के साथ NTA पोर्टल के एकीकरण के माध्यम से ई अनुदान पोर्टल पर लिए जाएंगे।

FAQs related Shreshtha Scholarship Yojana 2022

प्रश्न 1 Shreshtha Scholarship yojana 2022 की शुरुआत क्यों की गई है?

उत्तर Shreshtha Scholarship Yojana 2022 की शुरुआत देश के गरीब और मेधावी और एससी वर्ग के छात्रों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।

प्रश्न 2 Shreshtha Scholarship yojana 2022 में कितनी छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है?

उत्तर श्रेष्ठ स्कॉलरशिप योजना में कक्षा नौ के छात्र को ₹1लाख , कक्षा 10 के छात्र को ₹110000 , कक्षा 11 के छात्र को ₹ 1,25,000 , कक्षा 12 के छात्रों को ₹ 1,35,000 छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाते है।

Leave a Comment