आज के इस आर्टिकल में हम NEET Exam Postpone 2022 को लेकर चर्चा करने वाले हैं. क्योंकि देश के अधिकांश अभ्यर्थी इस परीक्षा के आयोजित होने के कारण परेशान हैं. परेशान क्यों है इस बात का कारण हम आगे इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. साथ ही हम यहां जानेंगे कि NTA NEET postponed or not? इसके अलावा NEET UG 2022 Postponed Latest news today Twitter की जानकारी भी हम यहां प्रदान करने वाले हैं. यदि आप भी NEET Exam Postpone 2022 के बारे में संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि नीट परीक्षा कब तक स्थगित हो सकती है तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ते रहे जिससे कि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आप से ना छूटे.
NEET Exam Postpone 2022
पिछले 2 सालों में कोरोना महामारी के कारण शिक्षा जगत में काफी प्रभाव देखने को मिला है. इन सालों में कहीं परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा या रद्द करना पड़ा या उनके आयोजित करने का तरीका बदल दिया गया. लेकिन इस वर्ष कोरोना के मामलों में कमी होने के कारण परीक्षाओं को फिर से बहाल कर दिया गया है. NEET UG जो कि एक एंट्रेंस एग्जाम है जिसके माध्यम से जिससे देश के प्रसिद्ध मेडिकल कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने का मौका मिलता है. NEET एग्जाम का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA आयोजित करती है. पिछले कई दिनों से NEET UG Exam 2022 मे सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा को स्थगित करने को लेकर प्रयास कर रहे हैं. आगे जानते हैं कि उम्मीदवार NEET Exam Postpone 2022 क्यों करवाना चाहते हैं.
NTA NEET postponed or not
जैसा कि सभी जानते हैं कि NEET 2022 exam date नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 17 जुलाई 2022 घोषित की गई है. जिसको लेकर अधिकांश उम्मीदवार ‘Justice for NEET UG’ twitter पर अभियान चला रहे हैं. वही इन्हीं सब को देखते हुए आए दिन उम्मीदवार इंटरनेट पर NTA NEET postponed or not? सर्च कर रहे हैं. तो हम सभी उम्मीदवारों को बता दें कि National Testing Agency (NTA) के प्रशासन द्वारा NEET Exam Postpone 2022 को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है. यदि परीक्षा एजेंसी द्वारा कोई जानकारी नहीं आती है तो परीक्षा एजेंसी सभी अभ्यर्थियों के NEET UG Admit Card 2022 जल्द ही जारी कर सकता है. लेकिन नीट यूजी के सभी अभ्यर्थियों द्वारा सोशल मीडिया पर #JUSTICEforNEETUG का प्रयोग करते हुए परीक्षा को स्थगित करने की लगातार मांग की जा रही है. NEET 2022 को स्थगित करने का दावा करने वाला एक फर्जी NTA नोटिस सोशल मीडिया पर चल रहा है हालांकि, आधिकारिक NTA और NEET 2022 वेबसाइटों पर ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
NEET Exam Postpone 2022 Overview
Organization | National Testing Agency |
Year | 2022 |
Exam | NEET UG Exam |
Exam Date | 17 July 2022 |
Admit Card Date | 15 days prior to the exam |
NEET helpline | Phone number – 8076535482 and 7703859909
Email ID – [email protected] |
Official Website | https://nta.ac.in/ |

NTA acknowledges receiving requests for postponement
हाल ही में, NEET UG के उम्मीदवारों ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी का और समय मांगा. विद्यार्थियों ने अपने कारणों की गणना करते हुए शिक्षा मंत्री से परीक्षा में 6 सप्ताह की देरी के लिए पर्याप्त तैयारी का समय देने का आग्रह किया. उन्होंने लिखा कि MBBS करना और डॉक्टर बनना लाखों विद्यार्थियों का सपना होता है और इस परीक्षा से उनके माता-पिता और शिक्षकों की भावनाएं जुड़ी होती हैं. लेकिन समय से पहले तारीखों की घोषणा के चलते उन्होंने अपने सपनों को छोड़ना शुरू कर दिया है. कृपया उन्हें पर्याप्त समय आवंटित करें ताकि वे परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी कर सकें. 10,000 से अधिक पत्रों के आने के बाद एक पत्र आया जिसमें इस बात पर प्रकाश डाला गया था कि अभी नीट 2021 की काउंसलिंग अधूरी है. इसके अलावा उम्मीदवारों ने तर्क देते हुए कहा कि 17 जुलाई की NEET UG 2022 की तारीख भी CUET और JEE मेन्स की तारीखों के साथ टकराती है.
NEET UG Postponed Reasons
- उम्मीदवारों का कहना है कि 17 जुलाई की NEET UG 2022 की तारीख CUET और JEE मेन्स की तारीखों के साथ टकराती है जिस कारण उम्मीदवार सभी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाएंगे.
- बोर्ड की परीक्षाओं के चलते JEE Exam की तारीखों में टकराव के कारण यदि JEE परीक्षा को स्थगित किया जा सकता है तो NEET UG 2022 को क्यों नहीं स्थगित किया जा सकता?
- NEET UG 2022 के अधिकांश अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी के लिए चार से छह हफ्तों का और समय मांग रहे हैं.
- अधिकांश उम्मीदवार NTA के निर्णय को पक्षपाती मान रहे हैं क्योंकि पिछले वर्ष JEE Exam के अभ्यर्थियों को 4 अवसर दिए गए थे लेकिन इस वर्ष उसे स्थगित कर दिया गया. वही NEET UG परीक्षा के उम्मीदवारों को इसमें कोई राहत नहीं मिली.
FAQs related to NEET Exam Postpone 2022
Q1. National Testing Agency (NTA) Official Website क्या है?
Ans. National Testing Agency (NTA) Official Website https://nta.ac.in/ है.
Q2. Will NEET 2022 be postponed?
Ans. National Testing Agency (NTA) के प्रशासन द्वारा NEET Exam Postpone 2022 को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है.
Q3. NTA NEET postponed or not?
Ans.NTA NEET परीक्षा अभी तक स्थगित नहीं की गई है.
Related