मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन भोपाल ने अगले सत्र 2022-23 में होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी की एक झलक दिखला दी है l माध्यमिक शिक्षा मंडल ने समय की कमी को देखते हुए आदेश जारी किया है l जून का महीना शुरु हो गया है एवं मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है l अभी फेल हुए छात्रों की पूरक परीक्षा का आयोजन बाकी है l और नया सत्र भी शुरू किया जाना है l माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने समय की कमी को मद्देनजर रखते हुए नए सत्र के लिए MP Board 10th 12th blueprint 2023 जारी कर दिया है l
MP Board 10th 12th blueprint 2023
आज हम आपको मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं का ब्लूप्रिंट (MP Board 10th 12th blueprint 2023) प्रोवाइड करेंगे जो कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया है l अगर आप कक्षा 9वी में थे और अब कक्षा दसवीं में जाएंगे या आप कक्षा ग्यारहवीं में थे और अब कक्षा 12वीं में अध्ययन करेंगे, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है l जून के महीने में ही अगले सत्र 2022-23 के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ब्लू प्रिंट जारी कर दिया है l जो भी छात्र अब नए सत्र में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अध्ययन करेंगे तो वह इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें l ब्लूप्रिंट से संबंधित हम आपको विशेष जानकारी इस पोस्ट में प्रोवाइड करेंगे l
MP Board 10th 12th blueprint 2023 overview
Title | MP Board 10th 12th blueprint 2023 |
Organization | Madhya Pradesh Board of Secondary Education |
Academic year | 2022-23 |
Board | MP Board |
Release | Blueprint 2023 |
Class | 10th & 12th |
Official website | mpbse.nic.in |

प्रतिवर्ष मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल नए सत्र का आगाज अप्रैल माह से कर देता है, और गर्मी की 2 महीने की छुट्टी के बाद जुलाई से पुनः स्कूल खोल दिए जाते हैं और नए सत्र की पढ़ाई कराई जाती है l जो काम अप्रैल में किया जाना था, वह काम इस बार जून के महीने में हुआ है l दोस्तों किसी भी विषय को पढ़ने के लिए हमारे पास ब्लूप्रिंट होना अति आवश्यक है l ब्लूप्रिंट एक स्ट्रक्चर होता है जिसमें हमें बताया जाता है कि किस विषय में कितने कठिन प्रश्न होंगे, और किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे l ब्लूप्रिंट के द्वारा हमें बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने में भी काफी आसानी होती है l
MP Board 10th 12th blueprint correction
यदि कोई छात्र वर्ष 2022 – 23 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी अभी से करना चाहे, तो वह कर सकता है, क्योंकि सत्र 2022 -23 के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल ने MP Board 10th 12th blueprint 2023 जारी कर दिया है l आपको बता दूं की मंडल ने 22 अप्रैल 2022 की बैठक में ब्लूप्रिंट से संबंधित चर्चा की एवं 12 अप्रैल 2022 में नए सत्र 2022-23 के लिए ब्लू प्रिंट में परिवर्तन किया है l
MP Board 10th class blueprint 2023
दोस्तों बात करें ब्लूप्रिंट के स्ट्रक्चर की, तो कक्षा दसवीं के सभी विषय के लिए 75 अंक बोर्ड परीक्षा और 25 अंक इंटरनल मार्क्स के लिए निर्धारित किए गए हैं l इंटरनल मार्क्स के नंबरों में 15 नंबर प्रैक्टिकल के, 5 नंबर त्रैमासिक परीक्षा तथा 5 नंबर अर्धवार्षिक परीक्षा के जोड़े जाएंगे l इन के संयोग से कुल 1 विषय का मूल्यांकन 100 अंक का होगाl
MP Board 12th class blueprint 2023
बात करें कक्षा बारहवीं के ब्लूप्रिंट की, तो जितने भी प्रैक्टिकल वाले विषय हैं उन्हें छोड़कर बाकी विषय के पेपर 80 नंबर के बनाए जाएंगे l और 20 नंबर आंतरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित किया गया है l अधिक जानकारी के लिए आप लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और MP Board 10th 12th blueprint 2023 देख सकते हैं l
हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी के लिए निर्देश
- CBSE द्वारा सत्र 2022-23 से निर्धारित पाठ्यक्रम से ही माध्यमिक शिक्षा मण्डल में प्रश्न पत्र तैयार कराये जायेगें।
- प्रश्नों का स्तर – 40% सरल, 45% सामान्य एवं 15% कठिन प्रश्न ।
- 40% प्रश्न वस्तुनिष्ठ, 40% प्रश्न विषयात्मक एवं 20% प्रश्न विश्लेषणात्मक होंगे।
- पुराना व्यावसायिक, NSQF एवं डी.एल.एड. में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
- हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा में पृथक पृथक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी में भारतीय संगीत विषय अंतर्गत सत्र 2021-22 में 9वीं एवं 11वीं मे दो पृथक-पृथक प्रश्न पत्र (गायन वादन, तबला पखावज) बनाये गये तथा सत्र 2022-23 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में दो पृथक-पृथक प्रश्न पत्र (गायन वादन, तबला पखावज) बनाए जाएंगे
- हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी में स्वाध्यायी छात्रों के लिए प्रायोगिक विषयों को छोड़कर आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट) का प्रावधान नहीं किया गया है।
FAQs about MP Board 10th 12th blueprint 2023
1. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ब्लूप्रिंट क्यों जारी किया ?
Ans. दोस्तों आपको बता दें कि अप्रैल 2022 में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ब्लूप्रिंट से संबंधित बैठक की और उसमें लिए गए निर्णय के अनुसार ब्लूप्रिंट में परिवर्तन किया l
2. कक्षा दसवीं का ब्लूप्रिंट हम किस प्रकार डाउनलोड करें ?
Ans. इसके लिए आप mpbse.nic.in पर जाकर MP Board 10th class blueprint 2023 download कर सकते हैंl
3. कक्षा 12वीं का ब्लूप्रिंट हम किस प्रकार डाउनलोड करें ?
Ans. कक्षा दसवीं की तरह कक्षा 12 वीं का ब्लूप्रिंट डाउनलोड करें l