केंद्रीय विद्यालय प्रवेश प्रारम्भ – kendriya vidyalaya admission details

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभिभावक बहुत दिनों से इसका इंतजार कर रहे थे। ऐसे अभिभावक जो अपने बच्चों को कम फीस में बेहतर और अच्छे स्कूल से शिक्षा दिलाना चाहते हैं उनके लिए देश में सबसे बेहतर केंद्रीय विद्यालय हैं जहां कम फीस में छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा दी जाती एवं हाॅस्टल में भी पूर्ण व्यवस्था होती है ताकि छात्र को किसी भी बात की शिकायत न हो।

केंद्रीय विद्यालय प्रवेश प्रारम्भ – kendriya vidyalaya admission details

देशभर के 1200 से ज्यादा केंद्रीय विद्यालयों में पहली से नौवीं कक्षा तक में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहली कक्षा के लिए आनलाइन पंजीकरण 28 फरवरी सुबह 10 बजे से से 21 मार्च शाम 7 बजे तक किया जा सकेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पहली कक्षा में प्रवेश के लिए इस सत्र में बच्चों की उम्र को बढ़ा दिया है। सत्र 2022-23 से कक्षा पहली में पंजीयन के लिए अब बच्चे की उम्र एक मार्च 2022 तक छह साल पूरी होनी चाहिए। हालांकि पहले यह उम्र पांच साल थी।

  • केंद्रीय विद्यालय प्रवेश प्रारम्भ,
  • केवीएस ने जारी किए दिशा-निर्देश
  • न्यूनतम 6 वर्ष वाले बच्चों का होगा एडमिशन

kendriya vidyalaya admission details Overview

Topic kendriya vidyalaya admission details
Type of post School Admission
Organization KVS Delhi Government of India
Academic year 2022-23
Admission apply process Online
Departmet Education department, Govt. of India
Helpline No. 0112-6858570
Official website kvsangathan.nic.in

 

kendriya vidyalaya admission details
kendriya vidyalaya admission details

केंद्रीय विद्यालय प्रवेश प्रारम्भ हेतु महत्वपूर्ण दिनांक 

Central school admission 2022-23 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 28.02.2022 प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 21.03.2022 सांय 07:00 बजे तक किया जा सकेगा। प्रवेश संबंधित विवरण वैबसाइट और Android मोबाइल ऐप दोनों के माध्यम से https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है।

केंद्रीय विद्यालय प्रवेश हेतु जारी होगी तीन सूची 

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ऐसे में जो भी अभिभावक अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो वे इस दौरान केवीएस की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। नामांकन फार्म आनलाइन भराए जाएंगे। केवीएस पहली कक्षा में दाखिले के लिए पहली सूची 25 मार्च को जारी की जाएगी। वहीं दूसरी और तीसरी सूची एक अप्रैल और आठ अप्रैल को जारी की जाएगी। इसके अलावा कक्षाओं में सीटों का आरक्षण केंद्रीय विद्यालय के प्रवेश दिशा निर्देश के अनुसार किया जाएगा।

इसके अलावा दूसरी कक्षा एवं इसके ऊपर की कक्षाओं में नामांकन की सूची 21 अप्रैल को सीटें खाली रहने पर जारी की जाएगी। वहीं दाखिले से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभिभावकों को स्कूल से भी जानकारी लेनी होगी। राजधानी में केंद्रीय केंद्रीय विद्यालय है। मैदामील स्थित केवी-1, शिवाजी नगर में केवी-2, केवी-3 होशंगाबाद रोड और केवी-4 बंगरसिया और केवी-5 बैरागढ़ में स्थित है। सभी केवी में पहली कक्षा में करीब 650 सीटें उपलब्ध है।

अभिभावकों ने व्यक्त किये अपने विचार

अभिभावकों ने कहा कि बहुत दिनों से केवी के पंजीयन के लिए आवेदन का इंतजार कर रहे थे। अब प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तो वे आवेदन करेंगे, लेकिन उम्र की सीमा बढ़ाने से कई अभिभावक खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि पहली कक्षा में कम उम्र में दाखिला कराने से बच्चों के मानसिक स्तर का विकास सही से नहीं हो पाता है।

महत्वपूर्ण जानकारियाँ —

“बोर्ड परीक्षा के लिए TIPS & TRICKS के लिए यहाँ पर क्लिक करें। ”

Leave a Comment