एमपी बोर्ड अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर लगे कैमरे | Mp Board camera in exam center

प्यारे छात्रों मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 17 फरवरी 2022 से प्रारम्भ होंगी। इस बार प्रश्न पत्र से लेकर परीक्षा केंद्र तक पूर्ण रूप् से तैयारी हो चुकी है। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और अधिकांश परीक्षा केंद्रों ऐस हैं जहां पर सीसीटीवी केमरा लगे हुए हैं। ग्वालियर में 95 परीक्षा केंद्रों मे से 92 परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी केमरे लगे हुए हैं। इस बार छात्रों को अब नकल करने का कोई मौका नहीं मिलेगा। बता दें कि सीसीटीवी केमरे अधिकारियों की तीसरी आखं की तरह कार्य करेगा यदि किसी विद्यार्थी ने नकल करने कोशिश की तो सीसीटीवी कैमरे की मदद से पता लगा लिया जाएगा।

एमपी बोर्ड अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर लगे कैमरे | Mp Board camera in exam center

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की हाईस्कूल और हायरसेकंडरी की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होने जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए जिले में परीक्षा के लिए बनाए गए 95 सेंटरों में से 92 सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं, इसलिए छात्र- छात्राओं को कैमरे की निगरानी में परीक्षा देना होगी। शहर की बात करें तो 65 सेंटर हैं और सभी केंद्रों पर कैमरे लगे हैं। अधिकारी कार्यालय में रहकर ही केंद्रों का जायजा ले सकेंगे। संभाग के आठों जिलों की बात करें तो हाईस्कूल की परीक्षास में 159896 और हायरसेकंडरी में 102717 छात्र शामिल होंगे।

Mp Board camera in exam center
Mp Board camera in exam center

शिक्षकों की मदद से छात्र कर रहे रिवीज़न

परीक्षा शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं, इसलिए छात्र सब कुछ छोड़कर तैयारी में जुट गए हैं। प्रीबोर्ड की परीक्षा में छात्रों को जिन प्रश्नों व सवालों में दिक्कत आई थी, उसे लेकर वह स्कूल जाकर शिक्षकों की मदद ले रहे हैं।

  • बोर्ड परीक्षा : छात्रों पर तीसरी आंख रखेगी नजर, 92 केंद्रों पर लगे कैमरे
  • शिक्षा विभाग ने ग्वालियर जिले में 95 परीक्षा केंद्र बनाए हैं,
  • 10वीं में 29004 व 12वीं में 21158 छात्र शामिल होंगे

फैक्ट फाइल

10वीं परीक्षार्थी 29847
12वीं परीक्षार्थी 21158
परीक्षा केंद्र 95
संवेदनशील 41
अतिसंवेदनशील 6

 

जिले में 10वीं में 29004 व 12वीं में 21158 छात्र रजिस्टर्ड

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए जिले से 10वीं में 29004 और 12वीं के लिए 21158 छात्रों ने परीक्षाफार्म भरे हैं। गत वर्ष 10वीं में 28847 व 12वीं में 23829 छात्र रजिस्टर्ड थे। हाईस्कूल में छात्र बढे हैं मगर हायर सेकंडरी में कम हुए हैं।

विकास जोशी, डीईओ का कहना है

बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 95 सेंटर बनाए गए हैं, इनमें से ग्रामीण के एक-दो सेंटरों को छोड़ दें तो सभी में कैमरे लग गए हैं।

यह भी जानें

  • मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्रों में परीक्षक लेंगे तलाशी
  • परीक्षा केंद्रों में लगे होंगे सीसीटीवी केमरा
  • परीक्षा केंद्र में वेक्सीन सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत नहीं
  • दिव्यांगी छात्रों के लिए अलग से रूम की व्यवस्था
  • संक्रमित छात्रों के लिए अलग से सुविधा

महत्वपूर्ण जानकारियाँ —

“बोर्ड परीक्षा के लिए TIPS & TRICKS के लिए यहाँ पर क्लिक करें। ”

Leave a Comment