अब मिलेगा अपनी पसंद का कॉलेज

प्यारे छात्रों अगर आप ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी की बात है l क्योंकि इस बार कॉलेज पसंद नहीं आने पर आप अपनी मर्जी का कॉलेज चुन सकते हैं l यह विकल्प आपको कॉलेज अलॉट होने के बाद भी मिलेगा l पहले जब हमें कॉलेज अलाउड हो जाता था, तो हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं रहता था कि हम किसी दूसरे कॉलेज में प्रवेश ले पाए, जिस कॉलेज के लिए हमारा अलॉटमेंट लेटर आता , हमें उसी कॉलेज में प्रवेश लेना पड़ता था l लेकिन अब इसमें काफी बड़ा बदलाव कर दिया गया है l

अब से विद्यार्थियों को यह सुविधा दी जा रही है कि वह अपनी पसंद का कॉलेज दोबारा से चुन सकते हैं l तो अगर आपको इस बारे में विस्तार से जानना है और अपनी पसंद की कॉलेज में ग्रेजुएशन करना है, तो पोस्ट आखिर तक पड़े क्योंकि यह पोस्ट आपके बड़े ही काम की है l नीचे हमने यह भी बताया है कि अब तक किन कॉलेज में कौन-कौन से कोर्स पर टोटल कितनी सीट हैं और उनमें से कितनी सीट आवंटित हो चुकी है l तो यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं l

MP college admission 2022

उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराकर कॉलेज चुनने वाली वाले छात्र-छात्राओं को सोमवार को सीट एलॉट कर दी हैं। छात्रों को 11 जून तक ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा। आवंटित कॉलेज पसंद नहीं आने पर छात्र 11 जून तक ही अपग्रेडेशन का विकल्प चुनकर फिर से कॉलेज चुन सकते हैं। विभाग द्वारा 12 जून को फिर से सीट आवंटित की जाएगी। छात्रों को 13 से 16 जून तक फीस जमा करना होगी। फीस जमा नहीं करने पर प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। विभाग द्वारा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में मंगलवार को सीट आवंटन किया जाएगा l

सीएलसी के पहले चरण में 11 और 13 तक होंगे पंजीयन

फर्स्ट राउंड में जिन छात्रों ने कॉलेज में प्रवेश के लिए पंजीयन नहीं कराए हैं, पीजी के लिए 13 जून तक पंजीयनव कॉलेजलॉक कर सकते हैं। कॉलेजों द्वारायूजी-पीजी के लिए 16व 17 जूनकोप्रवेश सूची जारी की जाएगी। इसके बाद छात्रों को यूजी के लिए 19 वा पीजी के लिए 20 जून तक फीस जमा करना होगी l

MP college admission 2022
MP college admission 2022

किस कॉलेज में कितना आवंटन हुआ

एमएलबी कॉलेज

Course Total seat Alloted seat
बीए 1210 641
बी कॉम 930 384
बीकॉम कंप्यूटर 140 87
बीबीए 110 60
एलएलबी 240 50

भगवत सहाय कॉलेज

Course Total seat Alloted seat
बीए 185 133
बी कॉम 180 71
बीएससी-पीसीएम 80 26
बीएससी-कंप्यूटर 80 8
बीकॉम कंप्यूटर 120 22

साइंस कॉलेज

Course Total Seat Alloted seat
बीएससी मैथ 1455 416
बीएससी बायो 485 136

एसएलपी कॉलेज

Course Total Seat Alloted seat
बीए 1000 266
बीएससी मैथ 240 32
बी कॉम 300 36

वीआरजी कॉलेज

Course Total Seat Alloted seat
बीए 900 236
बी कॉम 450 112
बीएससी पीसीएम 250 39
बीएससी सीबीजेड 300 65
बीएससी बायोटेक 60 5
बीएससी माइक्रोबायोलॉजी 60 9
बीएससी कंप्यूटर 150 33
बीकॉम कंप्यूटर 150 34

केआरजी कॉलेज

Course Total Seat Alloted seat
बीए 1820 525
बीबीए 76 41
बीसीए 60 11
बी कॉम 1385 296
बीएचएससी 30 5
बीकॉम कंप्यूटर 72 42
B.a. एलएलबी 60 38
बीएससी 1003 157
बीएससी सीएस 232 59

तो दोस्तों आप ने देख लिया है की इन छह कॉलेज (एमएलबी कॉलेज, भगवत सहाय कॉलेज, साइंस कॉलेज, एसएलपी कॉलेज, वीआरजी कॉलेज, केआरजी कॉलेज) में कौन-कौन से कोर्स कराए जाते हैं, तथा किन कोर्स के लिए कुल कितनी सीट हैं और कितनी सीट आवंटित हो चुकी है l

अभी भी मिल रहा सुनहरा मौका

दोस्तों अगर आप इन कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपके पास अभी भी मौका है l अगर आपको इन कॉलेज में कॉलेज नहीं मिला जो आपकी पसंद का है, यह जो कॉलेज अलॉट हुआ आप उस कॉलेज में ग्रेजुएशन नहीं करना चाहते, तो कॉलेज आउट होने के बाद भी आप अपनी पसंद का कॉलेज सुन सकते हैं l और आप चाहे तो मनपसंद ब्रांच भी चुन सकते हैं l

FAQs about MP college admission 2022

1. प्रथम चरण का रजिस्ट्रेशन कब तक हो रहा है ?

Ans. दोस्तों सीएलसी के फर्स्ट राउंड में स्नातकोत्तर कोर्स के लिए 11 जून तक रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे ; और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए फर्स्ट राउंड मैं 13 जून तक रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे l

2. प्रवेश सूची कब जारी की जाएगी ?

Ans. ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए admission list 16 एवं 17 जून को जारी की जाएगी l

3. कॉलेज में प्रवेश लेते समय क्या हमें फीस जमा करना होगा ?

Ans. जी हां दोस्तों अगर आप कॉलेज में प्रवेश लेने जाते हैं तो आपको वहां फीस भी जमा करना होगा l अन्यथा आप का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा, या आप को प्रवेश नहीं दिया जाएगा l

 

Leave a Comment